fbpx

कोरोना वायरस से बचने के लिए घर का पका भोजन, पर्याप्त पानी, ताजा जूस का सेवन करें बुजुर्ग

नई दिल्ली | सरकार ने एक स्वास्थ्य सलाह जारी कर बुजुर्गो से कोविड-19 के मद्देनजर रूटीन चेकअप के लिए अस्पताल नहीं जाने को कहा है। सरकारी एडवाइजरी में कहा गया है, “रूटीन चेक अप या फॉलो अप के लिए अस्पताल न जाएं। जहां तक संभव हो, अपने चिकित्सक से फोन पर सलाह लें।”

सरकार की ओर से बुजुर्गों को यह भी सलाह दी गई है कि बुजुर्ग कैटरैक्ट और घुटना प्रत्यारोपण जैसी सर्जरी को भी अभी टाल दें।

सरकार ने इस बात का उल्लेख किया है कि उम्र संबंधी बीमारियों और प्रतिरोधक क्षमता की कमी के कारण अधिक आयु के लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमण की आशंकाएं अधिक हैं। ऐसे में इन्हें विशेष एहतियात बरतने की जरूरत है। एडवाइजरी में बुजर्गो को घर में पके ताजा भोजन, पर्याप्त पानी पीने और प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए ताजा जूस लेने की सलाह दी गई है। रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होने से कोई वायरस शरीर पर जल्दी अटैक नहीं करता ।



Source: Health

You may have missed