लॉकडाउन में 90 फीसदी कम हो गई पेट्रोल-डीजल की खपत
छतरपुर. लॉकडाउन के दौरान शहर और पूरे जिले में वाहनों के न चलने से पेट्रोल-डीजल की खपत काफी कम हो गई है। इससे वायु प्रदूषण के स्तर में भी काफी कमी होने से आबोहवा में भी सुधार हुआ है। वही लॉकडाउन के कारण सड़क हादसों का ग्राफ भी डाउन हो गया है। लॉकडाउन के बाद से शहर और जिले के सभी हाइवे और अन्य सड़कें सूनी पड़ी हैं। वाहनों की आवाजाही थमी हुई है, जिससे पेट्रोल-डीजल की खपत में करीब 90 फीसदी कमी आ गई है। लॉकडाउन के कारण ट्रक, ट्रॉला, बस, ट्रैक्टर, लोडर वाहन, ऑटो, कार, बाइक, स्कूटी सहित अन्य सभी वाहनों के पहिए थमे हुए हैं। केवल जरूरी वाहन ही चल रहे हैं, जिससे पेट्रोल डीजल की खपत भी गिरी है। शहर के अधिकांश पेट्रोल पंपों पर जहां लॉकडाउन के पहले वाहनों की लंबी-लंबी कतारें दिखाई देती थीं, वहीं लॉकडाउन के बाद से सुबह से शाम तक सन्नाटा ही पसरा रहता है।
पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि लाखों रुपये का कारोबार जाम हो गया है। डीजल व पेट्रोल की खपत में काफी कमी आने से स्टॉक कई दिनों तक चल जाता है। बाहर से भी पेट्रोल-डीजल टैंकरों को पहले की तुलना में काफी कम संख्या में मंगवाया जा रहा है।
{$inline_image}
Source: Education
