सूना पड़ा पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बाबा रामदेवजी का मंदिर, पहुंचते थे प्रतिदिन 30 से 40 हजार श्रद्धालु
जैसलमेर/रामदेवरा। कोरोना महामारी से बचाव और लॉक डाउन के चलते पश्चिमी राजस्थान का सबसे बड़ा बाबा रामदेव का मंदिर ( Baba Ramdev Temple, Jaisalmer ) 20 मार्च से बंद है। कोई भी श्रद्धालु बाबा रामदेव मंदिर में पहुंचकर दर्शन नहीं कर पा रहा है। बाबा रामदेव समाधि समिति की तरफ से मंदिर बंद रहने के दौरान भी पूर्व की भांति मंदिर में पांच समय की आरती सहित विविध प्रकार के पूजा कार्यक्रम का आयोजन जारी है। मंदिर में कार्यरत पुजारियों की ओर से बाबा की समाधि स्थल पर पूजा-अर्चना की जा रही है।
पहुंचते थे प्रतिदिन 30 से 40 हजार श्रद्धालु
पश्चिमी राजस्थान के सबसे बड़े मंदिरों में शुमार बाबा रामदेव मंदिर पर प्रतिदिन 30 से 40 हजार श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचते थे। लेकिन इन दिनों मुख्य सड़क मार्गों पर मंदिर परिसर सहित अन्य स्थानों पर सन्नाटा पसरा नजर आ रहा है। मंदिर के कारण ही यहां करीब 500 से अधिक छोटी बड़ी दुकान चलाकर दुकानदार परिवार का पालन पोषण कर रहे थे। बाजार और दुकाने बंद होने के कारण उन लोगों का भी हाल बेहाल है।
यह लॉक डाउन कितने दिन तक रहेगा, इसको लेकर भी संशय बना हुआ है। बाबा रामदेव के भक्त देशभर में अलग-अलग स्थानों पर रहकर इस महामारी से बचाव के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। बाबा रामदेव जी का मंदिर कब खुलेगा, हालात कब सामान्य होंगे, वे यहां आकर कब बाबा की समाधि के दर्शन कर पूजा-अर्चना कर सकेंगे, इन सबको लेकर परिस्थितियां देखकर ही समाधि समिति की ओर से कोई निर्णय किया जाएगा।
Source: Education