सीडीसी नई रिपोर्ट में पता चला कि कोरोना से वयस्कों की बजाय बच्चों को ज्यादा खतरा
कोरोना वायरस के प्रकोप का सामना कर रहे अमरीका के लिए दिनों-दिन मुसीबत बढ़ती ही जा रही है। तीन लाख कोरोना संक्रमितों के साथ अमरीका अब कोरोना पीड़ित देश की सूची में शीर्ष पर है। वहीं हाल ही अमरीका की रोग नियंत्रण एवं निवारण केंद्र (सीडीसी) ने अपने एक अध्ययन में कहा है कि देश में कोरोना से वयस्कों से ज्यादा बच्चों खतरा है।
केन्द्र का कहना है कि संक्रमितों में 2 फीसदी संख्या बच्चों की ही है। वहीं 18साल से कम उम्र के अमरीकी बच्चों में तेज बुखार और खांसी के लक्ष्ण बुजुर्गों एवं वयस्कों की तुलना में देर से उभर रहे हैं। यही वजह है कि बच्चों में यह वायरस तेजी से फैल रहा है। सीडीसी की यह रिपोर्ट चीन की उस रिपोर्ट के बिल्कुल विपरीत है जिसमें कहा गया था कि कोविड-19 वायरस बच्चों पर कम असरदार है।
सीडीसी ने इस अध्ययन में अमरीका के 50 राज्यों में सामने आए 149082 संक्रमित मामलों का विश्लेषण किया था। इनमें से 2752 या 1.7 फीसदी 18 साल से कम उम्र के थे। जबकि 113,985 की उम्र18 से 68 साल के बीच थी।
Source: Health
