fbpx

किसानों की फसल तक पहुंचा कोरोना का साया, बिना मजदूर नहीं हो पा रही गेहूं की कटाई

बाराबंकी. कहते हैं बाकी सब कुछ इंतजार कर सकता है, पर खेती नहीं। लेकिन इस समय लॉकडाउन ने देश के लाखों किसानों का इंतजार बढ़ा दिया है। इससे पहले अप्रैल के पहले हफ्ते में किसान मंडियों में होते थे, अपनी मेहनत की कमाई का हिसाब-किताब कर रहे होते थे, लेकिन इस साल अभी वे कटाई को लेकर परेशान हैं। कहीं-कहीं तो किसान आस-पास के लोगों को बुलाकर खुद से ही फसल काट रहे हैं। ये लोग दुआ कर रहे हैं कि फसल किसी तरह कट जाये, मंडियों तक सही सलामत पहुंच जाये।


बाराबंकी के किसानों का कहना है कि लॉकडाउन की वजह से हम किसानों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। गेहूं की फसल तैयार है और कटाई के लिए लेबर ढूंढने से भी नहीं मिल रहे हैं। लॉकडाउन के पहले हमारे यहां लेबर मंडी लगती थी जहां से लेबर आसानी से मिल जाते थे। इस साल मौसम भी बहुत खराब रहा है। अब सब ऊपर वाले के ही हाथ में है।



Source: Education

You may have missed