fbpx

दुुनिया के कई संस्थान कोरोना वायरस के लिए टीका बनाने में जुटे

कोरोना वायरस के लिए कोई कारगर दवा या टीका तैयार करने में अभी दुनिया की सौ से ज्यादा कंपनियां, यूनिवर्सिटी और शोध संस्थान इस काम में जुटे हुए हैं। हालांकि इसके बावजूद ये कहा जा रहा है कि कोरोना वायरस के लिए कोई टीका तैयार होने में लगभग 18 महीने तक का समय लग सकता है। वहीं कुछ विदेशी कंपनियों ने दावा किया है कि वे सिंतबर तक दवा बनाने में कामयाब हो जाएंगे। चीन में 1 जनवरी को अधिकारिक तौर पर कोविड-19 की घोषणा करने के बाद 10 जनवरी को ही इसके जीनोम की संरचना को वैज्ञानिकों ने डिकोड कर लिया। इसे टीका तैयार करने का पहला चरण कहा जाता है।

मार्च के पहले सप्ताह में ही अमरीका के मैसाच्युसेट्स की फार्मा कंपनी मॉडर्ना ने पहली बार कोरोना टीके का इंसानी परीक्षण शुरू किया। वहीं बिल गेट्स से आर्थिक सहायता प्राप्त कंपनी इनोवियो फार्मास्यूटिकल्स ने भी मानव परीक्षण के लिए एफडीए की अनुमति ले ली है। चीनी कंपनी सिनोवैक भी इस दौड़ में शामिल है।



Source: Health