fbpx

डायबिटीज, गठिया और त्वचा रोगों का इलाज भी हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन से

हाइड्रोक्सी क्लोरोक्वीन दवा एंटी मलेरिया दवा क्लोरोक्वीन से बिल्कुल अलग मेडिसिप है। यह एक टेबलेट है जिसका उपयोग ऑटोइम्यून रोगों जैसे डायबिटीज, आर्थराइटिस और त्वचा रोगों में होता है। हाल ही अमरीका ने इस दवा को भारत से मांगा था। भारत के निर्यात पर रोक लगाने से अमरीका ने नाराजगी जाहिर की थी।
बिना लक्षण के खतरनाक
इसे बिना लक्षण के लेना ठीक नहीं है। इसके कई साइड इफेक्ट जैसे सिरदर्द, चक्कर आना, भूख न लगना, मतली, दस्त, पेट दर्द, उल्टी और त्वचा पर लाल चकत्ते होना शामिल हैं। डोज ज्यादा होने से दौरे भी पड़ सकते हैं या मरीज बेहोश हो सकता है। इसलिए अपने मन से न लें।
आम लोगों के लिए नहीं
लोगों में भ्रम फैल गया था कि इस दवा को लेने से कोरोना वायरस से बचाव होता है। ऐसा नहीं है। यह दवा केवल हाई रिस्क लोगों के लिए ही है। आम लोग न लें।
ये हैं गंभीर साइड इफेक्ट
इससे हृदय की धडक़न अनियंत्रित हो जाती है। ज्यादा इस्तेमाल से आंखों की रेटिना खराब हो सकती है। इसको लेने वाले की नियमित आंखों की जांच होती है।



Source: Health

You may have missed