fbpx

CORONA TREATMENT : अब कोरोना के संक्रमितों का इलाज आसान

कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते दुनिया में बेहतर स्वास्थ्य सेवा के लिए पहचाने जाने वाले देश भी जरूरी उपकरणों की कमी से जूझ रहे हैं। अस्पतालों में वेंटिलेटर, संक्रमण से बचाव के लिए पहने जाने वाले मास्क जैसे जरूरी संसाधनों की कमी है। लेकिन इसके उलट देश के प्रमुख तकनीकी संस्थान एवं अनुसंधान संगठन कोरोना से लड़ रहे स्वास्थ्यकर्मियों के लिए जरूरी उपकरणों के इनोवेशन में जुटे हुए हैं।भारतीय रक्षा अनुसंधान व विकास संगठन (डीआरडीओ) एवं देश के अधिकांश आइआइटी संस्थान भी शामिल हैं। ये सभी देशी तकनीक से कोरोना जांच किट, वेंटिलेटर, मास्क, बॉडीसूट व स्क्रीनिंग के लिए उपकरणों से लैस ड्रोन विकसित कर रहे हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही उपकरणों के बारे में।
बॉडीसूट, एन-99 मास्क
संक्रमण से चिकित्सा कर्मचारियों को बचाने के लिए डीआरडीओ ने एक विशेष बॉडीसूट विकसित किया है। इसको धोया भी जा सकता है। सूट अंतरराष्ट्रीय गुणवत्ता कसौटी के मानकों पर भी पास हो गया है। डीआरडीओ ने पांच परतों वाला विशेष एन-99 मास्क भी तैयार किया है जो 99 प्रतिशत तक संक्रमण रोकता है।



Source: Health