fbpx

Coronavirus पति के शव को किलपॉक कब्रिस्तान में दफनाया जाए

~मृतक डॉक्टर की पत्नी का सीएम से अपील
चेन्नई. कोरोना वायरस की लड़ाई मेंं अपनी जान गवाने वाले निजी अस्पताल के न्यूरोसर्जन डॉ सिमॉन हरकुलश की पत्नी ने बुधवार को राज्य के मुख्यमंत्री एडपाडी के पलनीस्वामी से उनके पति के शव को वेलागाडु कब्रिस्तान से निकाल कर किलपॉक कब्रिस्तान में दफनाने की अपील की है। एक वीडियो जारी कर पीडि़ता आनंदी सिमॉन ने मुख्यमंत्री से कहा कि मेरे पति ने कहा था कि अगर कोरोना वायरस की जंग से मै वापस नहीं लौटता हूं तो हमारे कस्टम के अनुसार मेरा अंतिम संस्कार किया जाना चाहिए और यह मेरी अंतिम इच्छा होगी।

~किलपॉक कब्रिस्तान में दफन किया जाए

उन्होंने कहा कि मेरे पति को सील हुए ताबूत में दफन किया गया है। हम चाहते हैंं कि उनके शव को वेलागाडु से निकाल कर किलपॉक कब्रिस्तान में दफन किया जाए। इससे पहले स्थानीय लोगों को भरोषा दिलाया जाए कि शव से वायरस नही फैलता है। मेरी आपसे आग्रह है कि आप मेरे पति की अंतिम इच्छा पूरी करने में मदद करें। आनंदी ने सहायता करने के लिए मुख्यमंत्री का आभार जताया और कोविड 19 को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रही सरकार की सराहना की। उल्लेखनीय है कि न्यू होप मेडिकल सेंटर के प्रबंधक प्रबंध निदेशक और न्यूरोसर्जन डॉक्टर सिमॉन हरकुलश की कोविड -१९ पॉजीटिव मिलने के बाद गत रविवार को मौत हुई थी। अंतिम संस्कार के लिए शव को किलपॉक कब्रिस्तान लेकर जाया गया, जिसका स्थानीय लोगों ने सख्ती से विरोध किया। जिसके बाद शव को वेलागाडु कब्रिस्तान लेकर जाया गया और वहां भी स्थानीय लोगों ने प्रदर्शन कर एम्बुलेंस को क्षतिग्रस्त करने के साथ ही उसमें उपस्थित तीन लोगों पर हमला भी किया था। हालांकि पुलिस सुरक्षा के साथ सोमवार को शव को दफनाया गया। कोरोना वायरस के लक्षण वाले लोगों की वे जांच कर रहे थे लेकिन यह पता नहीं चल पाया कि किस पॉजीटिव मरीज के संपर्क में आकर वे पॉजीटिव हुए। उनकी बेटी भी एक डॉक्टर है और वे भी पॉजीटिव है।



Source: Education

You may have missed