जीवन के अंतिम दिनों में ऋषि कपूर को सता रहा इस बात का डर, ट्वीट में लिखी थी दिल की बात
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड सहित फैंस को भी गहरा सदमा लगा है। ऋषि एक जिंदादिल इंसान थे, लेकिन जीवन के अंतिम दिनों में उन्हें एक डर सता रहा था। इस बात का जिक्र उन्होंने थोड़े दिन पहले अपने एक ट्वीट में भी किया था।
बता दें कि ‘बेबी डॉल’ सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ऋषि कपूर ने इस मामले में ट्वीट किए थे। कनिका का सपोर्ट करते हुए उन्होंने ताज होटल पर निशाना साधते हुए लिखा था—चलो दिल्ली एयरपोर्ट से तो निकल गई (कनिका कपूर), लेकिन ताज जैसे होटल में क्या विजटर्ज के लिए स्क्रीनिंग की सुविधा नहीं है। वे तो जरूर पकड़ लिए होते।
इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर कनिका कपूर और यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की तस्वीरें साझा की थी। कैप्शन में ऋषि कपूर ने लिखा था- आज कल कुछ ‘कपूर’ लोगों पर टाइम भारी है। डरता हूं। हे मालिक रक्षा करना दूसरे Kapoor-on की। कोई गलत काम ना हो कभी। जय माता दी। उनका यह ट्वीट काफी वायरल हुआ था।
Source: Education