fbpx

जीवन के अंतिम दिनों में ऋषि कपूर को सता रहा इस बात का डर, ट्वीट में लिखी थी दिल की बात

बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता ऋषि कपूर के निधन से बॉलीवुड सहित फैंस को भी गहरा सदमा लगा है। ऋषि एक जिंदादिल इंसान थे, लेकिन जीवन के अंतिम दिनों में उन्हें एक डर सता रहा था। इस बात का जिक्र उन्होंने थोड़े दिन पहले अपने एक ट्वीट में भी किया था।

Kanika Kapoor

बता दें कि ‘बेबी डॉल’ सिंगर कनिका कपूर के कोरोना पॉजिटिव होने के बाद ऋषि कपूर ने इस मामले में ट्वीट किए थे। कनिका का सपोर्ट करते हुए उन्होंने ताज होटल पर निशाना साधते हुए लिखा था—चलो दिल्ली एयरपोर्ट से तो निकल गई (कनिका कपूर), लेकिन ताज जैसे होटल में क्या विजटर्ज के लिए स्क्रीनिंग की सुविधा नहीं है। वे तो जरूर पकड़ लिए होते।

Rishi kapoor

इसके अलावा उन्होंने ट्विटर पर कनिका कपूर और यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर की तस्वीरें साझा की थी। कैप्शन में ऋषि कपूर ने लिखा था- आज कल कुछ ‘कपूर’ लोगों पर टाइम भारी है। डरता हूं। हे मालिक रक्षा करना दूसरे Kapoor-on की। कोई गलत काम ना हो कभी। जय माता दी। उनका यह ट्वीट काफी वायरल हुआ था।



Source: Education

You may have missed