मार्क जुकरबर्ग ने बनाया पत्नी के लिए खास 'स्लीपिंग डिवाइस
फेसबुक के मालिक मार्क जुकरबर्ग ने अपनी पत्नी प्रिस्ला के लिए एक खास स्लीपिंग डिवाइस ‘स्लीप बॉक्स’ बनाया है जो उन्हें अच्छी नींद लेने में मदद करता है। दरअसल दो छोटे बच्चों के माता-पिता मार्क और प्रिस्ला देखभाल के चलते नींद पूरी नहीं कर पाते। पत्नी होने के नाते प्रिस्ला पर जिम्मेदारी भी ज्यादा है। इसे देखते हुए उनके इंजीनियर पति मार्क ने ‘स्लीप बॉक्स’ बनाया है। डिवाइस सुबह 6 से 7 बजे के बीच बेहद हल्का प्रकाश उत्सर्जित करता जिससे प्रिस्ला को पता चल जाता है कि सुबह होने वाली है। लेकिन वे थोड़ी देर और सो कर अपनी थकान मिटा सकती हैं। अगर उनकी आंख 6 बजे से पहले खुलती है तो उन्हें बॉक्स देखकर पता चल जाता है कि अब भी रात है। इस तरह वे बिना डिस्टर्ब हुए अपनी नींद पूरी कर सकती हैं। दरअसल स्लीप बॉक्स प्रिस्ला को काम के तनाव और घरव बच्चों की जिम्मेदारियोंको अनदेखा कर खुद की सेहत पर ध्यान देने के लिए बनाया गया है।
Source: Health