रात में ऐसी क्या रिपोर्ट आई कि दिन की राहत पर फिर गया पानी
निम्बाहेड़ा में बुधवार रात की रिपोर्ट में आए 16 नए पॉजिटव, जिले में आंकड़ा117 तक पहुंचा
चित्तौडग़ढ़. जिले के निम्बाहेड़ा में बुधवार सुबह 9कोरोना पॉजिटिव के नेगेटिव रिपोर्ट आने से जहां राहत की खबर थी वहीं रात को एक बार फिर लेकर16 लोगों के एक साथ कोरोना पॉजिटिव आने से सबके लिए मुश्किलें बढ़ गई है। अब जिले में कुल कोरोना पॉजिटिव का आंकड़ा 117 हो गया है जिसमें से 116 निम्बाहेड़ा क्षेत्र में है।
जिले के निम्बाहेड़ा में दो दिन पहले सोमवार को भेजे गए सैम्पल की रिपोर्ट बुधवार रात को जारी हुई। जिसमें १६ जने और पॉजिटिव मिले है। इनमें से आठ लोग सिलावटी मोहल्ला क्षेत्र के है वहीं चार नया बाजार, २ इन्द्रा कॉलोनी, १ गोवर्धन नगर एवं एक छोटी सादड़ी क्षेत्र को रोगी पॉजिटिव आया है। निम्बाहेड़ा में लगातार बढ़ रही कोरोना संक्रमितों की संख्या के बीच १२ दिन बाद पहली राहत की खबर आई है। यहां जो पॉजिटिव मिले हैं उनमें से ९ लोगों की तीसरी जांच रिपोर्ट पहली बार पॉजीटिव से नेगेटिव आई है। इनमें से एक महिला रोगी वह भी है जिसके पति की कोरोना से मौत हो गई थी। हालाकि अभी दो जांचें लगातार नेगेटिव आने के बाद ही इन्हें पूरी तरह से नेगेटिव माना जा सकता है। वहीं मंगलवार रात भदेसर के बरखेड़ा के एक व्यक्ति पॉजिटिव आने के बाद गांव की सीमा को सील कर दिया है। उसके सम्पर्क के सभी लोगों को क्वारेंटाइन सेन्टर लाकर सैम्पल लेने का कार्य शुरू कर दिया था।
वहीं इससे पूर्व दोपहर बाद आई निम्बाहेड़ा के १७७ सैम्पल की जांच रिपोर्ट में कोई भी पॉजिटिव नहीं आने से बड़ी राहत मिली महसूस की जा रही थी, संक्रमण पर काबू पाने में लगे प्रशासन व चिकित्सकों को उम्मीद जगी थी कि स्थिति पर नियंत्रण आएगा, लेकिन रात की रिपोर्ट मेें १६ पॉजिटिव केस और मिल जाने से मुश्किलें फिर बढ़ गई। इस बीच बुधवार को निम्बाहेड़ा के लिए उदयपुर से राहत की खबर यह यह भी आई कि वहां पर भर्ती कोरोना संक्रमित रोगियों में से ९ की रिपिट जांच रिपोर्ट पॉजिटिव से नेगेटिव आ गई। हालाकि अभी चिकित्सा विभाग इन्हें पूरी तरह से कोरोना से असंक्रमित नहीं मान सकता है। इनकी जांच दो बार और होगी। अगर वह लगातार नेगेटिव आ जाती है तो इन्हें डिस्चार्ज किया जाएगा। इधर, विधायक चन्द्रभान सिंह आक्या ने जिले के विशेषतया निम्बाहेड़ा तहसील के कोरोना पॉजिटिव मरीज जो उदयपुर में भर्ती हैं उनसे वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत की एवं कहा कि बेहतर उपचार मिले इसके लिए पूरे प्रयास किए जाएंगे।
सूरत से बरखेड़ा तक पहुंचा संंक्रमण
भदेसर उपखण्ड के बरखेड़ा में संक्रमण का स्रोत सूरत का माना जा रहा है। बरखेड़ा का जो युवक मंगलवार रात को पॉजिटिव आया वह दो दिन पहले ही सूरत से आया था। वहीं मंगलवार रात को ही संक्रमित रोगी को उदयपुर भेज दिया गया। इसी कारण उसे सोमवार को बरखेड़ा से ही १०८ एम्बुलेंस के माध्यम से जिला चिकित्सालय लाया गया। इसके बाद यहां पर सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजा गया था। रिपोर्ट आने के बाद भी वह जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में ही भर्ती था। जिससे वह अधिक लोगों के सम्पर्क में नहीं आया। हालाकि उसके सम्पर्क में आए सभी लोगों को सूचीबद्ध कर उनके जांच सैम्पल लेने का कार्य शुरू हो गया है। जैसे ही मंगलवार रात को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तो प्रशासन ने बरखेड़ा के एक किलोमीटर के दायरे को सील कर दिया। वहां पर किसी के भी आने एवं जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया। वहीं क्वारेंटाइन में करीब पचास लोगों को लाकर उनकी भी जांच की गई। वहीं उसके साथ पूर्व में आइसोलेशन में रहने वाले उन रोगियों को ही रातों रात लाया गया जो उसके साथ आइसोलेशन में रहे तथा उन्हें घर भेज दिया गया। इनमें से एक व्यक्ति कपासन का था। वहीं कपारसन उपखण्ड के जयसिंहपुरा के भी दो तीन लोग इसके साथ आइसोलेशन में होने से जयसिंहपुरा में भी थर्मल स्क्रीनिंग करवाई।पॉजिटिव रोगी को मंगलवार रात करीब एक बजे उदयपुर के आरएनडी मेडिकल कॉलेज के लिए रवाना किया गया। उसके बाद जिला चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड को पूरी तरह से वापस सेनेटराइज किया गया। सफाईकर्मी को पीपीकीट पहनाकर पूरी सुरक्षा के बीच आइसोलेशन वार्ड को असंक्रमित करने की प्रक्रिया पूरी की गई।
जिला अस्पताल में लिए चालीस सैम्पल
जिला अस्पताल में पॉजिटिव रोगी के सम्पर्क में आए और अन्य संदिग्ध रोगियों के करीब चाली सैम्पल लेकर जांच के लिए भेजे गए है। वहीं पूर्व में भेजे गए करीब एक दर्जन सैम्पल की जांच अभी आना शेष है।
Source: Education