fbpx

जम्मू-कश्मीर से साइकिल से यूपी पहुंचे मजदूर, लखनऊ आकर बसों से किया गया रवाना

लखनऊ. लॉकडाउन (Lockdown) ने प्रवासी मजदूरों की रोजी रोटी पर संकट खड़ा कर दिया है। उनके पास न तो काम बचा है और न तो पैसे। जब ये दोनों नहीं बचे तो रहने को छत भी छिन गई। लिहाजा काम के तलाश में दूसरे राज्यों का रुख करने वाले मजदूर अब मजबूर होकर अपने घर वापस लौट रहे हैं। कुछ को साधन मिला तो कुछ पैदल ही निकल पड़े। जबकि कुछ ने साइकिल से अपने राज्य का सफर तय किया है। ऐसा ही जम्मू-कश्मीर में मजदूरों ने किया। 13 साइकिलों पर मजदूर जम्मू-कश्मीर से बिहार के लिए निकल पड़े। इन मजदूरों की जानकारी होने पर यूपी सरकार इनकी मदद के लिए आगे आई। मजदूरों को राजधानी लखनऊ में रोक कर परिवहन निगम की टीम ने यूपीएसआरटीसी की बसों से उनके गंतव्य स्थान तक रवाना किया।

ये भी पढ़ें: कोरोना मरीजों का डाइट प्लान तय, संक्रमित मरीजों को लेना होगा हैवी ब्रेकफास्ट, खाने में शामिल होगी कार्बोहाइड्रेट और फाइबर युक्त ये चीजें



Source: Education