fbpx

अच्छी खबर: छत्तीसगढ़ के टेनिस खिलाडिय़ों को जल्द मिलेगी अकादमी की सौगात

कृषि विवि के पास जमीन आवंटित

17 करोड़ होंगे खर्च

रायपुर. कोरोना वायरस के संक्रमण काल में छत्तीसगढ़ के टेनिस खिलाडिय़ों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। खिलाडिय़ों को जल्द ही अंतरराष्ट्रीय स्तर की टेनिस अकादमी और स्टेडियम की सौगात मिलने जा रही है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अकादमी के लिए ने जमीन आवंटित कर दी है। अकादमी के लिए लगभग 2 एकड़ जमीन रायपुर स्थित इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय के पास प्रदान की गई है। अधोसंरचना निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया अंतिम चरणों में हैं। जून माह में टेनिस अकादमी और स्टेडियम की टेंडर प्रक्रिया संपन्न हो जाएगा। इस संबंध में छत्तीसगढ़ टेनिस संघ के अध्यक्ष गुरुचरण सिंह होरा ने बताया कि अकादमी निर्माण के लिए सरकार की ओर से बजट और जमीन आवंटित हो चुकी है। जल्द ही अधोसंरचना का निर्माण शुरू हो जाएगा। टेंडर में सिविल निर्माण के लिए 15 महीने का समय दिया गया है। उन्होंने बताया कि टेनिस अकादमी और स्टेडियम निर्माण के लिए सरकार से हरी झंडी दिलाने में खेल सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी समेत विभाग के अधिकारियों ने अहम सहयोग प्रदान किया है।

खिलाडिय़ों का रुकेगा पलायन

संघ के अध्यक्ष होरा का कहना है कि रायपुर में अतरराष्ट्रीय स्तर की टेनिस सुविधाएं उपलब्ध होने से छत्तीसगढ़ से प्रतिभावान खिलाडिय़ों का पलायन रुकेगा। खिलाडिय़ों को यहां उच्चस्तरीय टे्रनिंग प्रदान की जाएगी। इसके अलावा अंतरराष्ट्रीय स्तर के इवेंट्स भी आयोजित करने का रास्ता साफ हो जाएगा। स्टेडियम निर्माण से टेनिस की नई पौध तैयार करने में मदद मिलेगी।

अकादमी एक नजर में

2 एकड़ जमीन में होगा निर्माण

लागत: 17 करोड़ लगभग
समय सीमा: 15 माह

—————
अंतरराष्ट्रीय स्तर की रहेंगी सुविधाएं

सात टेनिस कोर्ट

खिलाडिय़ों के लिए चेंजिंग रूम समेत दर्शक गैलरी

बालक और बालिका खिलाडिय़ों के लिए अलग-अलग हॉस्टल

पार्किंग की व्यवस्था



Source: Education

You may have missed