VIDEO : दो माह बाद खुला पाली का बाजार, व्यापारियों के चेहरे पर लौटी रौनक
पाली। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पाली शहर में लगाए गए कफ्र्यू में जिला प्रशासन ने गुरुवार को बड़ी राहत दी है। जिससे शहर के मुख्य बाजार में सभी सेवाएं सुचारू हो गई। फिर से बाजार बंद होने की आशंका के चलते जरूरत का सामान खरीदने के लिए बड़ी संख्या में शहरवासी मास्क लगाकर पहुंचे।
पाली शहर का दो माह से बंद बाजार गुरुवार को एक बार फिर खुल गया। जिला प्रशासन ने कोरोना वायरस के संक्रमित केस के अनुसार शहर के कंटेंटमेंट जोन व बफर जोन का रिव्यू करते हुए शहरवासियों को बड़ी राहत दी है। अब शहर का मुख्य बाजार पूरी तरह से खुल गया है।
शहर के सर्राफा बाजार, फतेहपुरिया बाजार, बाईसी बाजार, जर्दा बाजार, उदयपुरिया बाजार, सोमनाथ बाजार, धोला चौतरा व सूरजपोल के साथ हर बाजार में दुकानदारों के चेहरे पर रौनक नजर आई। फिर से बाजार बंद होने की आशंका के चलते बड़ी संख्या में शहरवासी मास्क लगाकर जरूरत का सामान खरीदने के लिए पहुंचे।
Source: Education