fbpx

क्वारंटीन सेंटर में दावत उड़ा रहा यह युवक, एक बार में खाता है 40 रोटियां और 10 प्लेट चावल

नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण (Coronavirus) को फैलने से बचाने के लिए संक्रमित लोगों को क्वारंटीन सेंटर में रखा जा रहा है। वहीं उनके खाने-पीने की व्यवस्था की गई है। इसी बीच बिहार (Bihar) के बक्सर (Buxar) जिले का एक क्वारंटीन (Quarantine) सेंटर इन दिनों चर्चा का विषय बना हुआ है। दरअसल यहां रहने वाला एक युवक एक बार में 40 रोटियां और 10 प्लेट चावल खा जाता है। उसकी खुराक देख हर कोई हैरान है। इससे क्वारंटीन सेंटर के संचालक की चिंता बढ़ गई है।

एक बार में 10 लोगों का खाना (Diet) खा लेने वाले इस युवक का नाम युवक अनूप ओझा है। उसकी उम्र 23 साल है। वह खरहा टांड पंचायत का रहने वाला है। वह मंझवारी के राजकीय बुनियादी मध्य विद्यालय में बने क्वारंटीन सेंटर में रह रहा है। बताया जाता है कि यह युवक नाश्ते में अकेले ही 40 रोटियां खा लेता है। जबकि दोपहर में 10 या इससे ज्यादा प्लेट चावल खाता है। क्वारंटीन सेंटर में खाद्य सामग्री की खपत ज्यादा होने पर अधिकारियों को इसकी सूचना दी गई तो वे खुद युवक की खुराक देखने सेंटर पहुंचे। उसके भोजन की मात्रा को देख सबके होश उड़ गए।

रसोइये ने किया रोटी बनाने से मना
सिमरी के प्रखंड विकास पदाधिकारी (बीडीओ) अजय कुमार सिंह ने एक एजेंसी को बताया कि अनूप नाश्ते में 40 रोटियां खा लेता है। उसकी खुराक देखकर रसोइये ने रोटी बनाने से मना कर दिया है।इसलिए अनूप के लिए अब दोनों समय चावल ही बनाया जा रहा है। हालांकि शख्स की खुराक में किसी तरह की कटौती नहीं की जा रही है।

83 लिट्टी खाकर सबको चौंकाया
क्वारंटीन सेंटर में रह रहे अन्य लोगों के अनुसार अनूप की खुराक काफी ज्यादा है। एक बार सेंटर में लिट्टी बनाई गई थी। तो उसने 83 लिट्टी अकेले ही खा ली। उसकी वजह से कई दूसरे लोगों को लिट्टी नहीं मिल पाई थी। ये समस्या सेंटर के संचालक को दी गई थी।

10 दिन पहले लाया गया था सेंटर
बीडीओ ने बताया कि अनूप को करीब 10 दिन पहले इस क्वारंटीन सेंटर में लाया गया था। वह काम की तलाश में राजस्थान गया था। लॉकडाउन के दौरान वह अपने घर बिहार वापस लौट आया। एहतियात के तौर पर उसे 14 दिन के लिए यहां के क्वारंटीन सेंटर में रखा गया। गुरुवार को उसका क्वारंटाइन टाइम पूरा हो जाने पर उसे घर भेज दिया जाएगा।



Source: Education