Coronavirus Update: covid-19 के मरीजाें के लिए जानलेवा साबित हाे रही है सर्जरी
coronavirus Update: COVID-19 के चपेट में आने वाले लोगों में सर्जरी के बाद मौत का खतरा बढ़ सकता है। द लांसेट पत्रिका में प्रकाशित एक नए अध्ययन में इस बात का खुलासा हुआ है। बर्मिंघम विश्वविद्यालय के नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर हेल्थ रिसर्च के वैज्ञानिकों द्वार यह शोध किया गया है। वैज्ञानिकों ने 24 देशों के 235 अस्पतालों से 1,128 मरीजों पर शोध किया है। शोध के अनुसार कोरोना संक्रमित मरीजों में जिन लोगों की सर्जरी हो रही है, उनमें मृत्युदर ज्यादा है।
शोध की मानें तो महिलाओं की तुलना में पुरुषों में मृत्युदर ज्यादा है। शोध के मुताबिक पुरुषों में मृत्युदर 28.4 फीसदी तो महिलाओं में 18.2 फीसदी मृत्युदर है। यही नहीं 70 साल से ज्यादा उम्र वाले लोगों में मृत्युदर 33.7 फीसदी और 70 साल से कम उम्र वाले लोगों में ये दर 13.9 फीसदी है।
इसके अलावा जिन लोगों में पहले से गंभीर बीमारी मौजूद हैं, जैसे कैंसर का इलाज या सर्जरी तो इन मरीजों में मृत्युदर ज्यादा होने की संभावना रहती है। ऐसे मरीजों में मृत्युदर इसलिए ज्यादा है क्योंकि इनकी रोगप्रतिरोधक क्षमता पहले से थोड़ी कमजोर हो जाती है।
बर्मिंघम विश्वविद्यालय में कार्यरत शोध के सहलेखक एनिल भंगू का कहना है कि शोध से पहले यह अनुमान लगाया था कि छोटी और चुनिंदा सर्जरी करने वालों में मृत्युदर एक फीसद से भी कम रहेगी लेकिन अब पता चला है कि ये दर छोटी सर्जरी में 16.3 फीसदी और वैकल्पिक सर्जरी में 18.9 फीसदी हो सकती है।
भंगू का मानना है कि ये मृत्युदर उन मरीजों से भी ज्यादा है जो महामारी से पहले ज्यादा जोखिम में रहते थे। शोध का यह भी कहना है कि पूरी दुनिया में कोरोना वायरस की वजह से आई रुकावट के बाद 2.84 करोड़ वैकल्पिक सर्जरी को रद्द किया गया है।
Source: Health
