तिरुपुर, नीलगिरि, ईरोड और सेलम के लिए होगा संचालन
कोयम्बत्तूर. संभाग में सोमवार से रोडवेज बसों का संचालन शुरु किया जाएगा।करीब पांच सौ बसों को चलाने की योजना है। बसें कोयम्बत्तूर,तिरुपुर,नीलगिरि, इरोड, करूर, सलेम और नमक्कल जिलों में संचालित होगी। कोरोना से बचाव के लिए कड़ाईसे सुरक्षा साधनों का उपयोग करने की हिदायत दी गई है।
बस स्टैण्ड से हटेगी सब्जी मंडी
लॉकडाउन के दौरान भीड और कोरोना फैलने के डर से बस स्टैण्डों पर स्थानांतरित सब्जी मंडियों को सोमवार से दूसरी जगह लगाया जाएगा।
टाउन और सेंट्रल बस स्टैंड की सब्जी मंडी नानजप्पा रोड स्थित
जेल मैदान पर लगेगी।इसी तरह उक्कडम बस स्टैण्ड से सब्जी मंडी हटा कर लॉरीपेट ले जाया जाएगा।सिंगनाल्लूर बस स्टैण्ड की सब्जी मंड़ी उज़ावार संधाई में लगेगी। यह जानकारी नगर निगम आयुक्त श्रवण कुमार ने दी।
मदुरै मंडल में दौड़ेंगी कई ट्रेन
कोयम्बत्तूर. कोरोना संक्रमण के चलते देश में गत २५ मार्च से लॉकडाउन से यात्री रेलगाडिय़ां बंद थीं। कुछ समय से श्रमिक स्पेशल गाडिय़ों का संचालन हो रहा था। एक जून से रेलवे ने यात्री गाडिय़ों में इजाफा करते हुए देश के विभिन्न हिस्सों से २०० गाडिय़ों के जोड़े चलाने का ऐलान किया है।
Source: Education