सैनिटाइजेशन वाले रसायनों का गलत प्रयोग ना करें
अमरीकी एजेंसी ‘सेंटर फॉर रिसर्च एंड डिजीज कंट्रोल’ के सर्वे में खुलासा हुआ है कि कोरोना से बचाव में सैनिटाइजर, ब्लीच आदि का गलत इस्तेमाल किया जा रहा है। सैनिटाइजेशन वाले रसायनों का गलत प्रयोग ना करें
सी डीसी ने मई में 502 वयस्कों के साथ एक ऑनलाइन सर्वेक्षण किया, जिसमें ये चौंकाने वाले परिणाम सामने आए। 39 प्रतिशत लोगों ने माना कि उन्होंने कोरोना वायरस को नष्ट करने के लिए सफाई से जुड़े उत्पादों का गलत इस्तेमाल किया। 18 फीसदी लोगों का कहा कि उन्होंने अपनी त्वचा पर कीटाणुनाशक स्प्रे छिडक़ा। छह फीसदी ने कहा कि ब्लीच को पानी में मिलाकर पीया।
एक्सपर्ट कमेंट
ब्लीच ठोस सतहों पर इस्तेमाल किया जाने वाला कीटनाशक है। इसका शरीर के नाजुक अंगों पर इस्तेमाल से नुकसान हो सकता है। साथ ही, गले में दर्द व मुंह का स्वाद बिगड़ सकता है। ब्लीच का इस्तेमाल करते समय खिड़कियां, दरवाजे आदि खुला रखना चाहिए। इससे चक्कर व बेहोशी आ सकती है।
Source: Health