नीम के इस्तेमाल से बालों की समस्या होगी दूर, बनेंगे मजबूत और खूबसूरत
नीम एक प्राकृतिक औषधि है। इसकी पत्ती, तना, जड़ और छाल कई रोगों में उपयोगी हैं। एंटीबैक्टीरियल व एंटीफंगल गुणों से भरपूर नीम संक्रमण से बचाव कर इम्युनिटी बढ़ाती है। नीम के बीजों से निकला तेल भी कई रोगों से बचाव करता है। इसे साबुन और शैम्पू बनाने में भी इस्तेमाल करते हैं। नीम का सेवन करने से शरीर के कई रोगों में फायदा होता है। इससे त्वचा संबंधी रोग भी ठीक होते हैं।
मुलायम बाल-
रूखे-सूखे और बेजान बालों को मुलायम बनाने के लिए नीम के तेल से बालों की जड़ों पर मालिश करें।
दूर होती रूसी-
बालों में रूसी की परेशानी है तो 2-3 हफ्ते नीम का तेल बालों में लगाएं। इसके प्रयोग से रूसी और हेयरफॉल की समस्या दूर होगी।
जुओं को दूर भगाए-
जुएं होने पर नीम के तेल का उपयोग एक अच्छा उपाय है। नीम के तेल को रोजाना रात को बालों की जड़ों में लगाएं। सुबह धो लें।
Source: Health