BIG BREAKING : सीहोर के बाद मेहतवाड़ा में मिला कोरोना पॉजीटिव, देवास कराया भर्ती
सीहोर. सीहोर के बाद आष्टा के मेहतवाड़ा गांव में कोरोना पॉजीटिव मिला है। कोरोना पॉजीटिव को उपचार के लिए देवास में भर्ती कराया गया है। सीहोर जिले में यह पहला मौका है जब गांव में कोरोना पॉजीटिव मिला है। इससे पहले शनिवार को कोरोना संक्रमणकाल के 40 दिन बाद सीहोर में एक पॉजीटिव मिला है। कोरोना पॉजीटिव व्यक्ति का भोपाल में उपचार चल रहा है। भोपाल से रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने वार्ड क्रमांक 13 के गंज एरिया को कंटेनमेंट घोषित कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम सर्वे में जुट गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि गंज सीहोर में सर्वे के लिए तीन टीम लगाई गई हैं। सर्वे डॉ. अमित राजवान, डॉ. अशोक मालवीय और डॉ. मरियम हुसैन की निगरानी में किया जा रहा है। डॉ. डेहरिया ने बताया गंज स्थित राठौर मंदिर के पास के एक व्यक्ति को परिजन तबियत खराब होने पर जिला अस्पताल लेकर आए थे, जहां से स्वास्थ्य परीक्षण के बाद भोपाल रेफर कर दिया। भोपाल में रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आने को लेकर गंज को कंटेनमेंट एरिया घोषित कर स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। आष्टा के मेहतवाड़ा में भी स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सर्वे शुरू कर दिया है।
होम क्वॉरंटीन में आए सभी बाहर
कोरोना संक्रमण की चैन तोडऩे के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अभी तक 43 हजार 913 व्यक्तियों को होम क्वॉरंटीन किया है। होम क्वॉरंटीन किए गए सभी व्यक्ति होम क्वॉरंटीन की अवधि पूर्ण कर चुके हैं। शनिवार को 240 व्यक्ति होम क्वॉरंटीन की अवधि पूर्ण कर बाहर आए हैं। सीएमएचओ डॉ. डेहरिया ने बताया कि कोरोना संक्रमणकाल में विदेश से 232 विदेश से आए हैं, जिसमें से 184 की स्क्रीनिंग की गई है।
दस कोरोना संदिग्ध के सैंपल भेजे जांच को
सीएमएचओ डॉ. सुधीर डेहरिया ने बताया कि जिले से अभी तक 1087 कोरोना सैंपल जांच के लिए भेजे गए हैं, जिसमें से 1041 की रिपोर्ट नेगेटिव प्राप्त हुई है। शनिवार को 10 सैंपल जांच के भोपाल भेजे गए, जिन्हें मिलाकर 14 सैंपल की रिपोर्ट भोपाल में लंबित है। शनिवार को भेजे गए 10 सैंपल में तीन सीहोर, सात जिला अस्पताल, एक इछावर और दो नसरुल्लागंज के शामिल हैं।
आष्टा कंटेनमेंट एरिया से मुक्त
शनिवार को कलेक्टर अजय गुप्ता ने आष्टा नगर के वार्ड क्रमांक 16 कॉलोनी चौराहा कन्नोद मार्ग और वार्ड क्रमांक 2 पटवारी कॉलोनी अलीपुर को कंटेनमेंट से मुक्त कर दिया है। यहां 21 दिन पहले कोरोना पॉजीटिव मिले थे। कंटेनमेंट एरिया में लगातार स्वास्थ्य विभाग की 10 टीम ने सर्वे किया।
Source: Education