fbpx

सर्वाइकल के मरीजों में हड्डियों का गैप बढऩे से हाथों तक जाता है दर्द

सवाल – मेरे पापा (उम्र 70 वर्ष) को चलने में परेशानी है। छोटे-छोटे कदम ही चल पाते हैं और हाथों में कंपन रहता है? एक पाठक
जवाब – यह पार्किंसंस के लक्षण हैं। यह बुजुर्गों में होने वाली बीमारी है। इसमें नसें कमजोर होने लगती हैं। शरीर में जकडऩ भी होती है। इसे हमेशा के लिए ठीक नहीं किया जा सकता है लेकिन दवा लेते रहने से आराम मिलता है। हल्के व्यायाम नियमित रूप से करें। डाइट में विटामिन बी, सी और ई वाली चीजें ज्यादा लें। दवा बीच में न छोड़ें। इससे समस्या बढ़ सकती है। मरीज को अकेला न छोड़ें। इसमें गिरने की भी आशंका रहती है।
सवाल-गर्दन में दर्द रहता है। कई बार हाथों और अंगुलियों में भी होने लगता है। अंगुलियों में झनझनाहट होती है? अनेक पाठक
जवाब-यह सर्वाइकल की समस्या हो सकती है। इससे बचने के लिए भारी सामान उठाने से बचें। हल्का तकिया लगाएं। भारी सामान उठाने से गर्दन में झटका लगने से हाथों की नसें दबने लगती हैं। साथ ही हड्डियों में गैप बढ़ जाता है। इससे गर्दन का दर्द हाथों और अंगुलियों तक पहुंचने लगता है। डॉक्टर को दिखाकर सर्वाइकल कॉलर लगाएं और दवाइयां लें। एक माह में भी आराम नहीं मिलता है तो एमआरआई जांच की सलाह दी जाती है।
एक्सपर्ट- डॉ. आर.के. सुरेका, सीनियर न्यूरोलॉजिस्ट



Source: Health

You may have missed