होम क्वॉरंटीन मरीजों के घरों तक पहुंचे जिला कलक्टर
अजमेर. होम क्वॉरंटीन में रह रहे कोरोना पॉजिटिव मरीजों के हाल जानने, आस-पड़ौस में सुरक्षा व्यवस्था एवं रैंडम सैंपलिंग की ग्राउंड रिपोर्ट जानने के लिए जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित रविवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मरीजों के घरों तक जा पहुंचे। यहां उन्होंने न केवल कोरोना पॉजिटिव मरीजों से बात की, बल्कि उनके उपचार की व्यवस्था, पड़ौसियों से सैंपलिंग के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश भी दिए।
जिला कलक्टर राजपुरोहित ने वैशालीनगर बधिर स्कूल के पीछे कोरोना संक्रमित एक चिकित्सक और उनके पति से स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने होम स्वॉरंटीन के दौरान बरती जाने वाली सावधानी एवं व्यवस्था की जानकारी ली। यहां पड़ौसियों से पूछा कि आपकी रैंडम सैंपलिंग हुई या नहीं, कोई टीम आपके यहां आई थी क्या? इस पर पड़ौसियों ने सर्वे और स्क्रीनिंग होना बताया।
पालबीचला पहुंच कर रोगी से मिले, पड़ौसियों से किए सवाल-जवाब
पालबीचला क्षेत्र में दो दिन पूर्व पॉजिटिव आए युवक के घर तक भी जिला कलक्टर राजपरोहित पहुंचे। उन्होंने संक्रमित युवक से बातचीत की। होम क्वॉरंटीन में परिवार के सदस्यों के बारे में जानकारी ली। कलक्टर ने पूछा कि परिवार में अगर कोई सामान की जरूरत होती है तो पड़ौसी मदद कर रहे हैं या नहीं? इस पर युवक ने मदद करना बताया। उन्होंने पूछा तबीयत कैसी है, कोई दिक्कत तो नहीं। इसके बाद पड़ौसियों से पूछा कि आप को कोई परेशानी तो नहीं। जिस पर सभी ने इनकार किया।
यूरोलॉजी विभाग में सस्पेक्ट मरीजों का देखा हाल
बाद में वे जेएलएन अस्पताल के यूरोलॉजी विभाग में सस्पेक्ट मरीजों के वार्ड में पहुंचे। वहां उन्होंने उनके उपचार, सुुविधाओं की जानकारी ली। इस दौरान वार्ड में 19 मरीज भर्ती थे। इस दौरान अस्पताल अधीक्षक डॉ. अनिल जैन, सीएमएचओ डॉ. के.के. सोनी, डॉ. ज्योत्सना रंगा, एपिडिमियोलॉजिस्ट मुकेश खोरवाल सहित अन्य मौजूद रहे।
यह दिए निर्देश: ओपीडी में बढ़ाओ सैंपल. एसिम्टोमेटिक को होमं क्वॉरंटीन करें
जिला कलक्टर पुरोहित ने सीएमएचओ डॉ. सोनी, एपिडिमियोलॉजिस्ट व डॉ.रंगा को सैंपल लेने के बाद एसिम्टोमेटिक मरीजों को ही अस्पताल में भर्ती करने के निर्देश दिए। लक्षण रहित लोगों को होम क्वॉरंटीन करने को कहा। इसी तरह ओपीडी में सैंपल कलेक्शन बढ़ाने व पॉजिटिव के कॉन्टेक्ट वाले परिजन व अन्यों के सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाने के भी निर्देश दिए।
टेस्टिंग के साथ रिपोर्ट भी जल्दी जारी कराएं
अधीक्षक डॉ. अनिल जैन से चर्चा करते हुए जिला कलक्टर राजपुरोहित ने सैंपल बढऩे के अनुपात में ही टेस्टिंग बढ़ाने व रिपोर्ट शीघ्र जारी करने का व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने को कहा ।
Source: Education