छत्तीसगढ़ में अवैध तरीक से आधार और पेन कार्ड बनाकर रह रही थी विदेशी महिला, पुलिस ने किया गिरफ्तार
भिलाई. वीजा अवधि समाप्त होने के बाद भी सेक्टर-6 स्थित एक मकान में रह रही बांग्लादेशी महिला को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस के मुताबिक महिला छावनी में पकड़ी गई महिलाओं की साथी है। वह छत्तीसगढ़ का आधार कार्ड एवं पेन कार्ड भी बना लिया है। पुलिस ने आरोपी महिला के खिलाफ 420, 467, 468, 471 के तहत भारतीय पासपोर्ट अधिनियम की धारा 12(1)(ख) और विदेशी विषयक अधिनियम धारा 14 के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की।
थाना भिलाई नगर पुलिस ने बताया कि सेक्टर 6 एवेन्यु डी. क्वार्टर 15 क्यू में बांग्लादेशी ज्योति रसेल शेख (30 साल) रहती है। पुलिस ने महिला टीम के साथ उसके मकान में दबिश दी। उसे हिरासत में लेकर मकान की तलाशी ली। मकान में मिले बांग्लादेश के पासपोर्ट में शाहिदा खातून सरनेम नागरिक बंगलादेशी लिखा था। भारत के लिए जारी वीजा की समाप्ति हो गई।
फर्जी वीजा बना लिया
भारत देश का नागरिकता के संबंध मे आधार कार्ड, पेन कार्ड नंबर महिला के नाम पर एवं इंडियन बैंक जुहु नगर नवी मुम्बई का बैंक पासबुक मिला। पुलिस ने बताया कि ज्योति रसेल शेख उर्फ मोसम्मद शाहिदा खातुन ने बांग्लादेश का पासपोर्ट होते हुए भारत देश का आधार कार्ड, पेन कार्ड बनवा लिया है।
Source: Education