अगले साल भारत में होने वाले T20 World Cup पर भी है खतरा, ICC ने इन देशों को तैयार रहने को कहा
नई दिल्ली : अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने हाल ही में एक बैठक आयोजित कर यह निर्णय लिया था कि 2021 में भारत में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) की मेजबानी यथावत बनी रहेगी और इस साल अक्टूबर-नवंबर के मध्य होने वाले टी-20 विश्व कप को स्थगित कर उसे 2022 में ऑस्ट्रेलिया में ही कराया जाएगा। आईसीसी ने यह निर्णय भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (CA) की सहमति से लिया है। इसके बावजूद भारत में होने वाले टी-20 विश्व कप पर खतरा मंडरा रहा है। आईसीसी ने बैकअप के तौर पर संयुक्त अरब अमीरात (Emirates Cricket Board) और श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड (Sri Lanka Cricket Board) को भी तैयार रहने को कहा है।
Ross taylor को नहीं पता कि वह टी-20 विश्व कप खेल पाएंगे या नहीं, यह है बड़ी वजह
कोरोना वायरस महामारी है कारण
अभी टूर्नामेंट में हालांकि एक साल से भी ज्यादा का समय बाकी है, इसके बावजूद आईसीसी ने अभी से टी-20 विश्व कप 2021 को लेकर बैकअप प्लान बना रखा है। एक क्रिकेट वेबसाइट की रिपोर्ट की मानें तो जिस तरह से भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले बढ़ते जा रहे हैं, इसे देखते हुए आईसीसी ने यह बैकअप प्लान तैयार किया है। उसका मानना है कि अगर कोरोना महामारी के कारण भारत टूर्नामेंट के आयोजन में असमर्थता जताता है तो उसके लिए पहले से तैयारी होनी चाहिए, ताकि अफरा-तफरी की स्थिति पैदा न हो। इसलिए उसने अभी से श्रीलंका और यूएई को पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 के बैकअप वेन्यु के तौर पर रखा गया है।
प्रोटोकॉल के तहत किया गया है ऐसा
आईसीसी ने पिछले सप्ताह ही यह जानकारी दी थी कि 2021 और 2022 में टी-20 विश्व कप क्रमश: भारत और ऑस्ट्रेलिया में होगा। बता दें कि किसी भी वैश्विक टूर्नामेंट में बैकअप वेन्यु का एक मानक प्रोटोकॉल होता है, लेकिन कोरोना वायरस के कारण इस बार कोविड-19 महामारी के कारण इस बार इसका खास महत्व है। रिपोर्ट में कहा गया है कि कोरोना महामारी से भारत दुनिया का तीसरा सबसे बुरी तरह प्रभावित देश है। वहां अब तक 20 लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं और 45,000 से अधिक मौतें हो चुकी हैं और यह अब भी बहुत तेजी से बढ़ता जा रहा है।
ENG vs PAK : पिता ने पुत्र को भी नहीं बख्शा, अभद्र भाषा का प्रयोग करने पर लगाया जुर्माना
आईपीएल भी हो रहा है यूएई में
बता दें कि देश में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए आईपीएल (IPL) यूएई में कराना पड़ रहा है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने यह ऐलान कर रखा है कि 19 सितंबर से लेकर 10 नवंबर के बीच आईपीएल यूएई के शारजाह, अबु धाबी और दुबई शहर में खेला जाएगा। इसके अलावा घरेलू सत्र के लिए भी वह अस्थायी योजना पर काम कर रहा है। लेकिन बीसीसीआई ने अब तक घरेलू क्रिकेट के लिए विंडो जारी नहीं किया है।
Source: Sports
