धीमी गति से चल रहा टीकाकरण अभियान, जानें वजह
छिंदवाड़ा/ राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम अंतर्गत जिले में टीकाकरण कार्य धीमी गति से चल रहा है। स्थिति यह है कि पिछले वर्ष की तुलना में इस वर्ष लक्ष्य बराबरी से पीछे दर्ज किया गया है। जिले में टीकाकरण में सबसे खराब स्थिति पांढुर्ना विकासखंड की है, जबकि हर्रई में बेहतर कार्य किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार टीकाकरण अभियान में हितग्राही बच्चों को बीसीजी, पोलियो जीरो डोस, पेंटा तथा मीजल्स-रूबेला के इंजेक्शन लगाए जाते है। विभागीय आंकड़ों के मुताबिक जिले की जनसंख्या 23 लाख 38 हजार 877 है तथा टीकाकरण के लिए अनुमानित लक्ष्य करीब 46 हजार 738 है, जिसमें 79 फीसदी लक्ष्य हासिल किया गया है।
अभी यह है स्थिति –
1. अनुमानित लक्ष्य माह अप्रैल से जुलाई 2020 – 15570
2. बीसीजी टीकाकरण का प्राप्त किया गया लक्ष्य – 6712
3. पोलियो जीरो डोस का प्राप्त किया गया लक्ष्य – 7316
4. पेंटा का लगाया गया टीका – 10748
5. मीजल्स-रूबेला तथा सम्पूर्ण टीकाकरण – 12381
अगले सप्ताह से गति होगी तीव्र –
कोरोना संक्रमण की वजह कार्य थोड़ी धीमा हुआ था, पर संभाग में जिले का स्तर बेहतर है। वहीं 15 अगस्त के बाद अभियान में गति आ सकती है।
– डॉ. एलएन साहू, जिला टीकाकरण अधिकारी
Source: Education