fbpx

RPSC Protection Officer 2018 परीक्षा की उत्तर कुंजी, अंक जारी

RPSC Protection Officer 2018 Exam : राजस्थान लोक सेवा आयोग (Rajasthan Public Service Commission) (आरपीएससी) (RPSC) ने सुरक्षा अधिकारी 2018 परीक्षा (protection officer 2018 examination) की अंतिम उत्तर कुुंजी (final answer key) जारी कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी है, वे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से लॉ, जनरल स्टडीज और सोशल वर्क पेपर की उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही आयोग ने वेबसाइट पर प्रत्येक उम्मीदवार के अंक भी अपलोड कर दिए हैं। लॉग इन करने के लिए उम्मीदवारों को रोल नंबर और जन्म तिथि डालनी होगी।

RPSC answer key : ऐसे करें डाउनलोड
-आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं

-होमपेज खुलने पर news and events section में दिए गए answer key links पर क्लिक करें

-पीडीएफ फाइल खुलेगी

-पीडीएफ फाइल को डाउनलोड कर अपने उत्तरों से मिलान करें

ऐसे करें marks चेक
-आयोग की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर जाएं

-होमपेज खुलने पर news and events section में ‘Marks for Protection Officer Exam 2018’ पर क्लिक करें

-स्क्रीन पर लॉग इन पेज खुलेगा

-लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर और जन्म तिथि डालें

-स्क्रीन पर डिस्पले हो जाएंगे marks



Source: Jobs