fbpx

IPL 2020 से पहले Ricky Ponting करेंगे R Ashwin से चर्चा, मुख्य कोच बोलें- माननी होगी बात

सिडनी : ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम (Australia Cricket Team) के पूर्व कप्तान और आईपीएल फ्रेंचाइजी दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के मुख्य कोच रिकी पोंटिंग (Ricky Ponting) मांकडिंग को खेल भावना के पक्ष में नहीं मानते हैं, जबकि इंडियन प्रीमियर लीग 2019 (IPL 2019) में किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के कप्तान रहे रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) इसे कहीं से गलत नहीं मानते। इस बार पहली बार दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलने जा रहे अश्विन का कहना है कि नो बॉल होने पर बल्लेबाज को फायदा होता है तो बल्लेबाज के क्रीज छोड़ने पर भी सजा का प्रावधान होना चाहिए। इसलिए मांकड़िंग कहीं से गलत नहीं है। इसी कारण आईपीएल 2020 का सीजन शुरू होने से पहले पोंटिंग इस मुद्दे पर अश्विन से बात करना चाहते हैं।

पिछले साल पंजाब के खिलाफ मांकड़िंग का किया था इस्तेमाल

रविचंद्रन अश्विन ने पिछले साल आईपीएल में किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से गेंदबाजी करते हुए राजस्थान रॉयल्स के बल्लेबाज जोस बटलर को मांकड़िंग आउट किया था। इसके बाद मांकड़िंग पर काफी चर्चा हुई थी। ज्यादातर लोगों का मानना था कि यह खेल भावना के विपरीत है, जबकि अश्विन के पक्ष में भी कई लोग उतरे थे। मांकड़िंग में नॉन स्ट्राइकर छोर का बल्लेबाज अगर क्रीज के बाहर होता है तो गेंदबाज गेंद फेंकने से पहले अगर उसकी गिल्लियां उड़ा देता है तो नियमों के मुताबिक बल्लेबाज को आउट दिया जाता है, लेकिन इसे खेल भावना के विपरीत माना जाता है।

MS Dhoni को मिलेगा बड़ा सम्मान, आज तक किसी खिलाड़ी को नहीं मिला है इतना बड़ा सम्मान

पोंटिंग बोले, शानदार गेंदबाज हैं अश्विन

रिकी पोंटिंग ने ग्रेड क्रिकेटर पॉडकास्ट के दौरान मांकड़िंग पर बात करते हुए कहा कि यह पहला मुद्दा होगा, जिस पर वह अश्विन से बात करेंगे। पिछले सीजन में वह हमारी टीम का हिस्सा नहीं थे। वह हमारे खिलाड़ियों में से एक है जिन्हें हमने इस साल अपनी टीम में लाने की कोशिश की। पोंटिंग ने कहा कि अश्विन शानदार गेंदबाज हैं। लंबे समय तक आईपीएल में उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया है।

पोंटिंग बोले, हम ऐसा नहीं करेंगे

रिकी पोंटिंग ने कहा कि उन्हें पिछले सीजन के उस मैच को देखना होगा, जिसमें अश्विन ने ऐसा किया था। पोंटिंग ने कहा कि उस वक्त भी उन्होंने तुरंत ही अपनी टीम के लड़कों से कहा था कि देखो उन्हें पता है कि अश्विन ने ऐसा किया है। टूर्नामेंट में अन्य लोग भी होंगे, जो ऐसा करने के बारे में सोचेंगे। लेकिन हम अपनी क्रिकेट खेलेंगे। हम ऐसा नहीं करेंगे।

IPL 2020 : Delhi Capitals को झटका, Chris Woakes ने लिया नाम वापस, दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाज को मिला मौका

अश्विन मान जाएंगे : पोंटिंग

पिछले साल अश्विन के मांकड़िंग पर चर्चा होने लगी थी तो उन्होंने अपना बचाव करते हुए कहा था कि उनकी अंतरात्मा साफ थी। वहीं दिल्ली कैपिटल्स के मुख्य कोच पूरी तरह से इसके खिलाफ हैं। उन्हें इस बात का भरोसा है कि अनुभवी भारतीय ऑफ स्पिनर अश्विन उनकी सलाह को मान लेंगे। पोंटिंग ने कहा कि यही कारण है कि यह बातचीत होने जा रही है। यह मुश्किल बातचीत होगी, लेकिन उन्हें अश्विन के साथ करना ही होगा। उन्हें उम्मीद है कि अश्विन इसे मानेंगे।



Source: Sports

You may have missed