fbpx

भूत-प्रेत भगाने तलवार लेकर अस्पताल पहुंचे दो व्यक्ति

भूत-प्रेत भगाने तलवार लेकर अस्पताल पहुंचे दो व्यक्ति

– हाथ में तलवार देख परिजन में खौफ, पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर तलवार जब्त की

जोधपुर.

रिश्तेदार की मृत्यु पर भूत-प्रेत का साया बताकर उसे भगाने के लिए तंत्र-मंत्र करने दो व्यक्ति शुक्रवार को तलवार लेकर मथुरादास माथुर अस्पताल के ट्रेामा सेंटर तक पहुंच गए। जिससे एकबारगी खौफ व्याप्त हो गया। शास्त्रीनगर थाना पुलिस ने दोनों व्यक्तियों को गिरफ्तार कर तलवार जब्त की।
पुलिस के अनुसार पाली जिले में जाडन निवासी एक व्यक्ति की कुछ समय पहले एमडीएम अस्पताल में मृत्यु हो गई थी। परिजन को उसकी आत्मा के भटकने व घरवालों पर भूत-प्रेत बनकर तंग-परेशान करने का अंदेशा होने लगा। आत्मा को वश में करने के लिए जाडन निवासी भंवरलाल पुत्र नाथूराम भाट व भोपतराम पुत्र पुरुषोत्तम भाट तलवार लेकर अस्पताल पहुंच गए। वे ट्रोमा सेंटर में जाने लगे। हाथ में बगैर मयान की तलवार देख मरीज व परिजन में खौफ व्याप्त हो गया।



Source: Education