जर्नलिज्म में नए कोर्सेज शुरू, ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन
हरिदेव जोशी पत्रकारिता और जनसंचार विश्वविद्यालय (HJU) में अकादमिक सत्र 2020-21 के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया बुधवार से शुरू हो गई है। प्रवेश संबंधी जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर जारी की गई है। विद्यार्थी दस सितंबर तक आवेदन कर सकेंगे।
नए सत्र में पत्रकारिता और जनसंचार में तीन वर्षीय स्नातक पाठ्यक्रम (बीए – जेएमसी) में भी प्रवेश दिए जाएंगे। राजस्थान में यह पाठ्यक्रम शुरू करने वाला एचजेयू पहला राज्य विश्वविद्यालय होगा।
दो वर्षीय स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों एमए-जेएमसी (प्रिंट मीडिया), एमए-जेएमसी (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), एमए-जेएमसी (मीडिया ऑर्गनाइजेशन, एडवरटाइजिंग एंड पब्लिक रिलेशंस), एमए-जेएमसी (न्यू मीडिया) और एमए-जेएमसी (डवलपमेंट स्टडीज एंड सोशल वर्क) में भी प्रवेश प्रारंभ हो रहे हैं। इसके अलावा मीडिया अध्ययन विभाग और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया विभाग के अंतर्गत पीएचडी में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।
इसी सत्र से विभिन्न विभागों के अंतर्गत डिप्लोमा पाठ्यक्रम भी शुरू किए जा रहे हैं। छह माह की अवधि वाले ये सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रम स्ववित्त पोषित हैं। इनमें व्यावहारिक हिंदी में डिप्लोमा, डिप्लोमा इन फंक्शनल इंग्लिश, डिप्लोमा इन डेस्कटॉप पब्लिशिंग, डिप्लोमा इन फोटोग्राफी और डिप्लोमा इन डवलपमेंट कम्यूनिकेशन शामिल हैं।
एजजेयू के कुलसचिव अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि बीए-जेएमसी, स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों और सभी डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीधे वरीयता सूची के आधार पर दिया जाएगा। पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी।
Source: Education