Chess Olympiad : रूस के साथ भारत बना संयुक्त विजेता, हारकर जीती भारतीय टीम
नई दिल्ली : ऑनलाइन शतरंज ओलंपियाड (Online Chess Olympiad) के फाइनल में भारत और रूस के बीच मुकाबला पूरा नहीं होने के कारण अंतरराष्ट्रीय शतरंज महासंघ ने दोनों टीमों को संयुक्त रूप से विजेता घोषित किया। इसी के साथ इस प्रतिष्ठित टूर्नामेंट के फाइनल में पहली बार पहुंचे भारत ने पहली ही बार में खिताब जीतने का गौरव हासिल कर लिया (India won Chess Olympiad first time) । दरअसल, इंटरनेट कनेक्शन टूट जाने के कारण यह मैच पूरा नहीं हो सका। इसके बाद इंटरनेशनल चेस फेडरेशन (FIDE) के अध्यक्ष अर्कडी ड्वोर्कोविच ने दोनों टीमों को स्वर्ण पदक देने का फैसला किया। इस तरह भारत ने इतिहास रच दिया।
भारतीय टीम में ये खिलाड़ी थे शामिल
ऑनलाइन चेस ओलंपियाड में भारतीय टीम का नेतृत्व ग्रैंडमास्टर विदित गुजराती ने किया। उनके अलावा इस टीम में पूर्व विश्व चैंपियन विश्वनाथन आनंद, कोनेरू हंपी, डी हरिका, आर प्राग्गनानंद, पी हरिकृष्णा, निहाल सरीन और दिव्या देशमुख शामिल थे।
Source: Sports
