fbpx

IPL 2020: BCCI ने IPL के लिए CRED को बनाया ऑफिशियल पार्टनर

नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने CRED को 19 सितंबर से शुरू होने वाले इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के लिए ऑफिशल पार्टनर बनाया है। बता दें कि CRED बेंगलुरु स्थित क्रेडिट कार्ड बिल पेमेंट कंपनी है। इस साझेदारी की जानकारी BCCI ने अपने सोशल मीडिया साइट पर ट्वीट करके दी है। ट्वीट में लिखा है कि बीसीसीआई CRED को आईपीएल का ऑफिशल पार्टनर बना रहा है।

इंडियन प्रीमियर लीग का 13वां एडिशन 19 सितंबर से शुरू हो रहा है जो 10 नवंबर तक चलेगा। इस टूर्नमेंट में 10 मुकाबले होंगे जो अबु धाबी, शारजाह और दुबई में खेला जाएगा। ये गेम दोपहर 15:30 से शुरू होगा और शाम 19:30 तक खेला जाएगा। इस बार का खेल आधा घंटे पहले शुरू होगा। बता दें कि इससे पहले आईपीएल 29 मार्च को खेला जाना था, लेकिन कोरोनावायरस के चलते इसे खेल को रद्द कर दिया गया।

सुपरस्टार ‘The Rock’ परिवार समेत हुए कोरोना संक्रमित, वीडियो शेयर करके दी जानकारी

इससे पहले आईपीएल की ऑफिशियल स्पॉन्सर की लिस्ट में फंतासी गेमिंग प्लेटफॉर्म ड्रीम 11 को IPL 2020 संस्करण के लिए 222 करोड़ रुपये में टाइटल स्पॉन्सरशिप मिली थी। इसके अलावा अल्ट्रोज, ऑनलाइन एजुकेशन प्लेटफॉर्म Unacademy के साथ-साथ पेटीएम और सिएट भी आईपीएल से स्पॉन्सर के रूप में जुड़े थे।



Source: Sports