fbpx

केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah ने ट्वीट कर कहा- पीएम मोदी हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध हैं

नई दिल्ली: बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वीडियो कांफ्रेन्स के जरिए स्वनिधि योजना का लाभ उठाने वाले मध्य प्रदेश के स्ट्रीट वेंडर्स के साथ बातचीत की। इसके बाद केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए ट्वीट किया है। अमित शाह ने कहा कि पीएम मोदी हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध हैं।

अमित शाह ने ट्वीट करते हुए लिखा, ‘भारत का विकास उसके हर नागरिक के विकास में समाहित है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हर वर्ग के सशक्तिकरण के लिए कटिबद्ध हैं। अमित शाह ने आगे लिखा, स्ट्रीट वेंडर्स को सशक्त बनाने के लिए ‘PM SVANidhi’ योजना मोदी जी की दूरदर्शी सोच और गरीब वर्ग के कल्याण के प्रति उनकी संवेदनशीलता का प्रमाण है।’ इसके बाद उन्होंने #AatmaNirbharVendor का हैशटैग दिया।



‘प्रधानमंत्री स्‍वनिधि योजना’ के तहत मध्य प्रदेश में लगभग 4.50 लाख स्ट्रीट वेंडर्स का रजिस्ट्रेशन किया गया है। वहीं, 4 लाख से ज्यादा स्ट्रीट वेंडर्स को आई कार्ड और वेंडर सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया गया है।



Source: National

You may have missed