fbpx

IPL2020 KXIP vs DD: पंजाब ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला लिया, जानिए दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2020) सीजन 13 का दूसरा मैच शुरू हो चुका है। किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने टॉस जीत लिया है। टॉस जीतकर कप्तान केएल राहुल ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया और DD को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया है। ये मुकाबला बस कुछ ही मिनटों में शुरू होने वाला है। आज का मैच दुबई में खेला जा रहा है। आप स्टार स्पोर्ट्स नेटवर्क या हॉटस्टार पर लाइव मैच देख सकते हैं। इसके अलावा पत्रिका पर भी आप मैच के पल-पल कि जानकारी ले सकते हैं।



दिल्ली की टीम

दिल्ली कैपिटल्स में शिखर धवन और पृथ्वी शॉ ही ओपनिंग बल्लेबाजी कर सकते हैं। इसके बाद विकेटकीपर ऋषभ पंत, शिमरॉन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस जिम्मेदारी संभाल सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान श्रेयस अय्यर है। दिल्ली की टीम में फैंस की सबसे ज्यादा नजर रिषभ पंत होगी।

प्लेइंग- XI में श्रेयस अय्यर (कप्तान), शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, ए नोर्ते, मोहित शर्मा और कगीसो रबाडा।

पंजाब की टीम

पंजाब की तरफ से क्रिस गेल और कप्तान लोकेश राहुल ओपनिंग बल्लेबाजी कर सकते हैं। वहीं मध्यक्रम की जिम्मेदारी मयंक अग्रवाल, सरफराज खान, मंदीप सिंह और ग्लेन मैक्सवेल के कंधों पर होगी। पंजाब के कप्तान केएल राहुल की पिछले सीजन में अच्छा प्रदर्शन किया था।

वहीं प्लेइंग- XI में केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), क्रिस गेल/निकोलस पूरन, मयंक अग्रवाल, ग्लेन मैक्सवेल, सरफराज खान, मंदीप सिंह, क्रिस जॉर्डन, कृष्णप्पा गौतम, मोहम्मद शमी, मुजीब उर रहमान, रवि बिश्नोई।



Source: Sports