fbpx

CM ने किया बड़ा ऐलान, यहां पर जल्द पुलिस और अन्य विभागों में होंगी भर्तियां

भोपाल। मध्यप्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान (CM Shivraj Singh Chouhan) ने बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने कहा है कि मध्य प्रदेश में पुलिस सहित कई विभागों में भर्तियां जल्द की जाएंगी। इस बात का ऐलान सीएम शिवराज सिंह चौहान ने सुवासरा विधानसभा क्षेत्र के सीतामऊ में रविवार को 381 करोड़ रुपए से ज्यादा कार्यों के भूमिपूजन और लोकार्पण के दौरान किया। उन्होंने कहा कि हम सत्ता में रोजगार देने के लिए आए हैं। हम भत्ता नहीं, रोजगार देकर युवाओं को समर्थ बनाएंगे।

jobs.jpg

जानकारी के लिए बता दें कि सीएम शिवराज सिंह चौहान की तरफ से इस बात की जानकारी नहीं दी गई कि पुलिस के अलावा किन-विभागों में नौकरियां निकाली जाएंगी। साथ ही यह भी नहीं बताया गया कि ये भर्तियां कितने पदों पर की जाएंगी लेकिन सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश में ये भर्तियां उपचुनाव के बाद की जाएंगी।

भरे जाएंगे पैरोमेडिकल स्टाफ के पद कोरोना समीक्षा बैठक में अफसरों को निर्देश दिए कि जल्द ही डॉक्टरों के 5 हजार पद और 10 हजार पैरोमेडिकल स्टाफ भरे जाएं। बता दें कि प्रदेश में डॉक्टरों के 5 हजार पद और 10 हजार पैरोमेडिकल स्टाफ के पद खाली हैं। शिवराज ने बताया कि अभी डॉक्टरों के कुल 9 हजार पद स्वीकृत हैं, इनमें से 4 हजार ही भरे हैं। अभी 852 फीवर क्लीनिक पर जांचें हो रही हैं।



Source: Education