IPL 2020 में आज CSK vs RR का मुकाबला, शारजाह में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को मिला है फायदा
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग ( ipl 2020 ) में मंगलवार को 22 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स ( CSK vs RR ) के बीच मुकाबला होना है। इस मुकाबले से पहले राजस्थान रॉयल्स को बड़ी राहत मिली है। टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ पूरी तरह फिट हैं और पहले मैच में खेलने के लिए तैयार हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स का लीग में दूसरा मैच है। पहला मैच सीएसके ने मुंबई इंडियंस को हराकर अपने नाम कर लिया है।
सीएसके बनाम आरआर के बीच हो रहे इस मुकाबले में दो दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेल रहे हैं। राजस्थान रॉयल्स के जोस बलटर इस मैच में क्वारंटीन होने की वजह से नहीं खेल रहे हैं, तो चेन्नई के बेन स्टोक्स पिता की तबीयत खराब होने की वजह से अपने घर लौट चुके हैं।
राजस्थान जहां अपने पहले मैच को जीतने के इरादे से मैदान पर उतरेगी वहीं, चेन्नई चाहेगी की उसकी जीत की लय बरकरार रहे। जहां तक मैदान का सवाल है तो शारजाह में होने वाले इस मैदान में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को फायदा मिला है। ऐसे टॉस जीतने वाली टीम जीत की तरफ पहला कदम बढ़ा सकती है।
आईपीएल 2020 के 13वें सीजन के चौथे मुकाबले में चेन्नी और राजस्थान के बीच भिड़ंत होनी है। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें पूरी तरह तैयार हैं। राजस्थान को जहां कप्तान स्टीव स्मिथ का साथ मिल गया है वहीं चेन्नई भी पहले मैच को जीतने की वजह से उत्साह से लबरेज है।
सीएसके और आरआर के बीच पिछले मैचों को देखा जाए तो चेन्नई का पलड़ा निश्चित रूप से भारी रहा है। सीएसके ने दोनों टीमों के बीच हुए कुल 21 में से 14 मैच जीते हैं और बाकी के मैच रॉयल्स ने अपने नाम किए हैं।
यही नहीं मंगलवार का मुकाबला चेन्नई जीत जाती है तो आईपीएल में तीन टीमों के खिलाफ 15 मैच जीतने वाली दूसरी टीम बन जाएगी। इससे पहले मुंबई इंडियंस ये कारनामा कर चुकी है।
इन खिलाड़ियों पर आरआर की नजर
वहीं रॉयल्स की बात करें तो आईपीएल के पहले सीजन 2008 के अलावा उसने कभी भी ट्रॉफी नहीं जीती है। इस बार फिर राजस्थान ट्रॉफी पर कब्जा जमाने के लिए जीत से शुरुआत की कोशिश करेगी।
मैच में कप्तान स्टीव स्मिथ, जोफ्रा आर्चर और रॉबिन उथप्पा पर टीम की विशेष तौर पर नजर रहेगी। ये तीनों खिलाड़ी मैच पलटने की क्षमता रखते हैं।
Source: Sports