fbpx

महिला क्रिकेट : आस्ट्रेलिया ने न्यूजीलैंड पर बनाई 2-0 की अजेय बढ़त, हायनेस ने नाबाद बनाए 40 रन

नई दिल्ली। आस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट (Australia womens cricket team) टीम ने रविवार को एलन वॉर्डर फील्ड पर खेले गए मैच में न्यूजीलैंड महिला टीम ( New Zealand) को आठ विकेट से मात देते हुए तीन मैचों की टी-20( Twenty20 ) सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। न्यूजीलैंड महिला टीम ( Australia beat New Zealand ) ने पहले बल्लेबाजी की थी, लेकिन चार गेंद पहले सिर्फ 128 रनों पर ही ढेर हो गई थी। आस्ट्रेलिया ने इस आसान से लक्ष्य को 16.4 ओवरों में दो विकेट खोकर हासिल कर लिया।

हायनेस और लेनिंन ने दिलाई जीत
आसान से लक्ष्य के सामने एलिसा हिली (33) और बेथ मूनी (24) ने टीम को अच्छी शुरुआत देते हुए 51 रन बनाए। पहले हिली और फिर मूनी पवेलियन लौटीं। कप्तान मेग लेनिंग और रचेल हायनेस ने टीम को जीत दिलाई। हायनेस ने 31 गेंदों पर पांच चौकों की मदद से नाबाद 40 रन बनाए। कप्तान लेनिंग ने 32 गेंदों पर नाबाद 26 रनों की पारी खेली।

न्यूजीलैंड की बल्लेबाज हुए सस्ते में आउट
न्यूजीलैंड की बल्लेबाज विकेट पर अपने पैर जमाने में विफल रहीं। एमी सैटरथवेट ने न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा 30 रन बनाए। सुजी बेट्स ने 22 रन बनाए। इन दोनों के अलावा पकिर्ंस ने 15, लॉरेन डाउन ने 12 और एमेलिया केर ने 11 रन बनाए और इन पांच बल्लेबाजों के अलावा न्यजीलैंड की कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सकी।



Source: Sports

You may have missed