KXIP vs MI Dream11 Team Prediction: क्या क्रिस गेल को मिलेगा मौका, जानें संभावित प्लेइंग XI
नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल ) के 13वीं सीजन ( IPL 13) का 13वां मैच गुरुवार को किंग्स इलेवन पंजाब और मुंबई इंडियंस ( Kings XI Punjab vs Mumbai Indians ) के बीच होगा। पंजाब की कप्तानी केएल राहुल ( KL Rahul) और मुंबई का नेतृत्व रोहित शर्मा ( Rohit Sharma ) संभाल रहे हैं। इस बीच आईपीएल के प्रशंसकों में मन में सवाल उठ रहा है कि क्या क्रिस गेल ( Chris Gayle) की वापसी होगी। उन्हें इस सीजन में अब तक खेलने का मौका नहीं मिला है। पिछले मैच में राजस्थान के खिलाफ एक ओवर में 5 छक्के खाने वाले शेल्डन कॉटरेल की जगह मुजीत उर रहमान की वापसी हो सकती हैं।
यह भी पढ़ें:—French Open 2020: राफेल नडाल को मिली आसान जीत, तीसरे दौर में पहुंचे
वहीं मुंबई की टीम में नाथन कूल्टर नाइल की वापसी के पूरे चांस हैं। वे फिट हो गए हैं। ऐसे में जैम्स पैंटिसन को बाहर बैठना पड़ सकता है। पिछले मैच में 99 रनों की विस्फोटक पारी खेलने वाले इशान किशन से सभी को अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होंगी।
यह भी पढ़ें:—Match 13 Pre Match Preview: नई शुरुआत करना चाहेंगी पंजाब और मुंबई
KXIP vs MI : My Dream11 Team
विकेटकीपर : केएल राहुल
बल्लेबाज : रोहित शर्मा, मयंक अग्रवाल, इशान किशन, हार्दिक पांडया
ऑलराउंडर्स : कीरोन पोलार्ड, ग्लेन मैक्सवेल
बॉलर्स : मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, रवि बिश्नोई, राहुल चाहर
यह भी पढ़ें:—RR vs KKR: जीत के बाद दिनेश कार्तिक बोले- मैं इसे परफेक्ट नहीं कहूंगा, कई चीजों में सुधार की गुंजाइश
दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन (संभावित)
किंग्स इलेवन पंजाब: केएल राहुल (कप्तान, विकेटकीपर), क्रिस गेल, मयंक अग्रवाल, करुण नायर, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स नीशम, सरफराज खान, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्नोई, मुजीब उर रहमान, मोहम्मद शमी।
मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा (कप्तान), क्विंटन डीकॉक (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन, कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या, क्रुणाल पंड्या, नाथन कूल्टर नाइल, राहुल चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।
Source: Sports
