IPL-13: दिल्ली कैपिटल्स ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के सामने रखा 197 रन का लक्ष्य
दुबई । आईपीएल के सीजन 13 में दुबई इंटरनैशनल क्रिकेट स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और दिल्ली कैपिटल्स के बीच मैंच खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली ने आईपीएल के 13वें सीजन के 19वें मैच में टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया है। इस सीजन में अब तक चार-चार मैचों में तीन-तीन जीत और एक-एक हार के साथ छह-छह प्वाइंट के साथ दूसरे और तीसरे नंबर पर है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से मोइन अली और मोहम्मद सिराज इस आईपीएल में अपना पहला मैच खेल रहे हैं।
मैच में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के सामने 20 ओवरों में चार विकेट खोकर 196 रन बनाए हैं। कैपिटल्स के मार्कस स्टोइनिस ने अर्धशतक जमाते हुए नाबाद 53 रनों की पारी खेली।
स्टोइनिस ने 26 गेंदों पर छह चौके और दो छक्के मारे। पृथ्वी शॉ ने 42, शिखर धवन ने 32 रनों का योगदान दिया।बेंगलोर के लिए मोहम्मद सिराज ने दो विकेट लिए हैं।
Source: Sports
