fbpx

कोरोना वायरस : लापरवाही पडऩे लगी भारी, फिर दिखने लगा संक्रमण

सिलवासा. कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रशासन लोगों को बार-बार सावधानी बरतने की सलाह दे रहा है, लेकिन ज्यादातर लोग बेपरवाहर नजर आ रहे हैं और इसी का परिणाम है कि एक बार फिर से प्रदेश में कोरोना मरीजों की संख्या बढऩे लगी है।

सितम्बर के तीसरे-चौथे सप्ताह में दादरा नगर हवेली कोरोना मुक्ति की तरफ तेजी से बढऩे लगा था, लेकिन लोगों की सोशल डिस्टेंस व मास्क के मामले में बरती गई लापरवाही का असर अब दिखने लगा है। अक्टूबर की शुरुआत से गुरुवार तक लगातार 5 अक्टूबर को छोड़कर रोजाना कोरोना मरीजों के कोविड-19 अस्पताल में दाखिल होने की जानकारी मिल रही है।

लगातार मास्क पहनने पर कर रहे शिकायत

वलसाड. कोरोना के संक्रमण से बचाव का सबसे प्रभावी उपाय मास्क पहनना है। इजसके कारण मास्क लगाना अनिवार्य करते हुए सरकार घर से बाहर मास्क न पहनने वालों से एक हजार रुपए जुर्माना भी निर्धारित किया है। लेकिन करीब सात माह से मास्क पहननकर लोग अब ऊबने लगे हैं। कई लोगों ने तो लगातार मास्क पहनने पर दिक्कत होने की शिकायत भी शुरू कर दी है।

शहर के मदनवाड़ में रहने वाले व्यापारी ने कहा कि लगातार मास्क लगाने से गत दिनों उसका ऑक्सीजन लेवल कम हो गया था। जांच करवाने पर डॉक्टर ने कोविड-19 की रिपोर्ट थमा कर घर में 15 दिन तक क्वारंटाइन रहने की सलाह दी। उसने दावा किया कि उसे कोई बीमारी नहीं थी। इसी तरह तिथल रोड निवासी एक व्यक्ति ने कहा कि वह रोजाना दौड़ लगाता है लेकिन मास्क पहनकर ऐसा करने पर सांस लेने में दिक्कत होती। शहर के जाने माने डॉक्टर ने बतााय कि मास्क पहनना जरूरी है। लेकिन ज्यादा समय तक पहनने पर ऑक्सीजन स्तर कम होने से सांस की समस्या हो सकती है। हांलांकि उन्होंने भीड़भाड़ वाले या अन्य सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनने की सलाह दी।



Source: Education