fbpx

IPL 2020: आज शारजाह में दिल्ली कैपिटल्स से भिडेगी राजस्थान रॉयल्स, होगी रनों की बरसात !

नई दिल्ली। आईपीएल के 13वें सीजन के 23वें मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने होंगी। ये मैच शारजाह के मैदान में खेला जा रहा है। शारजाह की बाउंड्री बेहद छोटी है, ऐसे में जानकारों का कहना है कि इस मैच में लंबा स्कोर बनने वाला है और यहां रनों की बारिश देखने को मिल सकती है। आज का मुकाबला भी भारतीय समयानुसार शाम 7.30 बजे से खेला जाएगा।

दिल्ली का पलड़ा भारी

दिल्ली कैपिटल्स 5 में से 4 मैचों में जीत के साथ 8 प्वॉइंट के साथ दूसरे स्ठान पर है। वहीं राजस्थान रॉयल्स 5 में से 2 मैच जीत के साथ प्वॉइंट टेबल पर 7वें स्थान पर है। हालांकि अच्छी बात ये हैं कि रॉयल्स ने शारजाह में दोनों मैच जीते है। यहां दो मैचों में मिली जीत आज उनका हौसला बढ़ाने का काम करेगी। वहीं दिल्ली के टीम की करे तो इसके सभी खिलाड़ी फार्म में है। श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रही है।

ऋषभ पंत की बल्लेबाजी के मुरीद हुए ब्रायन लारा, ऐसे की जमकर तारीफ

स्टोक्स और अमित मिश्रा बाहर

बता दें अमित मिश्रा के घायल होने के बाद वे अब टीम से बाहर है और उनकी जगह टीम में कौन लेंगे इसका ऐलान दिल्ली ने नहीं किया है। वहीं राजस्थान रॉयल्स के बेन स्टोक्स आज का मैच भी नहीं खेल रहे हैं, अभी भी वो क्वारंटीन में हैं।

टीमें इस प्रकार हैं

राजस्थान रॉयल्स

मयंक मार्कंडेय, महिपाल लोमरोर, ओसाने थॉमस, रेयान पराग, यशस्वी जायसवाल अनुज रावत, आकाश सिंह, डेविड मिलर, मनन वोहरा, शशांक सिंह, वरुण आरोन, टॉम कुरेन, जोस बटलर, बेन स्टोक्स, संजू सैमसन, एंड्रयू टाई, कार्तिक त्यागी, स्टीव स्मिथ (कप्तान), अंकित राजपूत, श्रेयस गोपाल, राहुल तेवतिया, जयदेव उनादकट, रॉबिन उथप्पा, अनिरुद्ध जोशी, जोफ्रा आर्चर

आईपीएल-13 : ऑरेंज कैप केएल राहुल और पर्पल कैप पर रबाडा का कब्जा

दिल्ली कैपिटल्स

ईशांत शर्मा, अक्षर पटेल, संदीप लमिछाने, कीमो पॉल, डेनियल सैम्स, मोहित शर्मा, एनरिक नार्तजे, एलेक्स कैरी, अवेश खान, तुषार देशपांडे, हर्षल पटेल, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रविचंद्रन अश्विन, शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, शिमरॉन हेटमेयर, कैगिसो रबाडा, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, ऋषभ पंत,



Source: Sports