fbpx

NEET 2020 : कोरोना संक्रमित व कंटेनमेंट जोन के छात्रों के लिए सबसे बड़ी खुशखबरी

नई दिल्ली. कोरोना संक्रमित व कंटेनमेंट जोन की वजह से मेडिकल प्रवेश परीक्षा नीट-2020 से वंचित छात्र 14 अक्टूबर को परीक्षा दे सकेंगे। सुप्रीम कोर्ट ने वंचित अभ्यर्थियों के लिए दोबारा परीक्षा आयोजन की छूट दे दी है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) अब नीट के रिजल्ट को 12 अक्टूबर की बजाय 16 अक्टूबर को जारी करेगी। नीट रिजल्ट के साथ या उससे कुछ घंटे पहले फाइनल आंसर-की भी जारी हो सकती है।
गौरतलब हो कि देश भर में 13 सितंबर को नीट परीक्षा पेन, पेपर मोड में आयोजित की गई थी। इसमें कुल 15.97 लाख अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमें से करीब 85 फीसदी अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। नीट 2020 रिजल्ट की घोषणा आधिकारिक परीक्षा पोर्टल ntaneet.nic.in ß nta.nic.in पर की जाएगी। स्कोर कार्ड के साथ रैंक भी परीक्षा पोर्टल पर चेक कर सकेंगे।

नीट कट ऑफ 2020

नीट कट ऑफ ( NEET Cut off ) ज्यादा ऊपर जा सकती है। इस बार स्टूडेंट्स की संख्या ज्यादा थी। परीक्षा टलने से स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए काफी ज्यादा समय मिल गया था। इसके अलावा प्रश्न पत्र भी अपेक्षाकृत आसान बताया गया।



Source: Education

You may have missed