घर की धुलाई नहीं करें, पोछा लगाएं, वायरस मरेंगे और पानी भी बचेगा
आ जकल कोरोना के चलते घरों की सफाई पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। जानते हैं कुछ तरीकों के बारे में-
बाथरूम, रसोई, अलमारी, रेफ्रिजरेटर, सिंक, ओवन, टोस्टर, टीवी, एसी के रिमोट, गेम कंट्रोलर, कीबोर्ड, मोबाइल आदि की सफाई कई बार करें।
कुछ लोग घर में पोछा लगाने की जगह केवल पानी से धोते हैं। यह सही नहीं है। थोड़े पानी में फिनाइल डालकर पोछा लगाने से उसका असर फर्श पर काफी समय तक रहता है। वायरस मर जाते हैं।
ब्लीच सल्यूशन से भी पोछा लगवा सकते हैं। सफाई के लिए दो तरह के कैमिकल न मिलाएं। दरवाजों के हैंडल आदि के लिए 70त्न अल्कोहल वाला लोशन इस्तेमाल कर सकते हैं।
कालीन, पर्दे आदि की सफाई साबुन-डिटर्जेंट पाउडर के पानी से करें। इन्हें धूप में अच्छे से सूखा लें।
टी ट्री ऑयल, नींबू और नमक से भी घर की सफाई कर सकते हैं।
डॉ. तुहिना बनर्जी, माइक्रोबायालॉजिस्ट, बीएचयू, वाराणसी
Source: Health
