IPL 2020: RCB ने 6 विकेट के नुकसान पर बनाए 171 रन,अर्धशतक से चूके कोहली
नई दिल्ली। आईपीएल (IPL 2020) में आज 31वां मुकाबला किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Banglore) के बीच खेला जा रहा है। कप्तान विराट कोहली और एबी डिविलियर्स की अगुआई में बल्लेबाज़ों के दमदार प्रदर्शन के दम पर RCB ने शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में पंजाब के सामने 172 रनों का विशाल लक्ष्य रखा है।
सफेद जूतों में बल्लेबाजी करना कोहली का अंधविश्वास
नहीं चले डिविलियर्स
इस मैच में बैंगलोर की तरफ से क्रिस मॉरिस ने 8 गेंदों पर 25 रनों की पारी खेली। वहीं कप्तान विराट कोहली ने 39 गेंदों पर 48 रनों का योगदान दिया। ओपनर एरोन फिंच ने 20 और पाडिक्कल ने 18 रन बनाए। इस मैच में डिविलियर्स ने मजह 2 रन बनाए। शुरुआत में लग रहा था कि RCB 150 रन के आस-पास का लक्ष्य दे पाएगी लेकिन मॉरिस की दमदार बल्लेबाजी ने 172 रन का लक्ष्य दे दिया।
टॉप 3 टीमों में RCB
बता दें कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी वाली रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (Royal Challengers Bangalore) 7 में से 5 मैचों में जीत के साथ टीम टॉप 3 टीमों में शामिल हैं। जबकि किंग्स इलेवन पंजाब की टीम अब तक केवल एक ही मुकाबले में जीत हासिल कर पाई है। ऐसे में ये मैच जितना उनके लिए बहुत जरूरी है।
IPL 2020 : अंपायरिंग से नाखुश कोहली ने की गलत फैसलों पर रिव्यू लेने की वकालत
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
किंग्स इलेवन पंजाब – ग्लेन मैक्सवेल, दीपक हुड्डा, एम अश्विन, क्रिस जॉर्डन, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई और अर्शदीप सिंह, केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, निकोलस पूरन, क्रिस गेल,
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर – शिवम दुबे, क्रिस मॉरिस, इसरु उडाना, वॉशिंगटन सुंदर, नवदीप सैनी, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पड्डिकल, एरॉन फिंच, विराट कोहली, एबी डिविलियर्स,
Source: Sports