fbpx

IPL 2020 KXIP vs DC: निकोलस की फिफ्टी से जीता पंजाब, नहीं काम आया धवन का शतक

IPL 2020 KXIP vs DC: आईपीएल में मंगलवार को किंग्स इलेवन पंजाब (Kings XI Punjab) ने दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) को 5 विकेट से हरा दिया है। इस जीत के साथ पंजाब के लिए प्लेऑफ की राह थोड़ी आसान हो गई है।

IPL 2020 CSK vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकेट से हराया

धवन ने बनाया शतक

आईपीएल के 13वें सीजन के 38वें मुकाबले में दिल्ली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए 164 रन बनाए थे। टीम के लिए धवन के अलावा कोई और बल्लेबाज कारनामा नहीं कर सका। धवन ने इस मैच में भी शतकीय पारी खेली। उन्होंने 61 बॉल में 106 रन बनाए।

निकोल्‍स ने जड़ा अर्धशतक

वहीं पंजाब की तरफ से निकोल्‍स पूरन ने 28 बालों में पर 53 रन बनाए। उनके अलावा गेल 13 बॉल में 29 रन और मैक्‍सवेल ने 24 बॉल में 34 रन बनाए। इस तरीके से दिल्ली कैपिटल्स के 165 रनों के लक्ष्य के जवाब में किंग्स इलेवन ने 19 ओवर में 5 विकेट गंवा कर 167 रन बनाए और ये मैच 5 विकेट से जीत लिया।

<a href=”https://www.patrika.com/cricket-news/ipl-2020-delhi-capitals-target-kings-xi-punjab-for-165-runs-6472642/” target=”_blank ipl 2020 : दिल्ली कैपिटल्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को दिया 165 रन का लक्ष्य

प्‍लेइंग इलेवन

किंग्‍स इलेवन पंजाब : केएल राहुल, मयंक अग्रवाल, क्रिस गेल, निकोल्‍स पूरन, ग्‍लेन मैक्‍सवेल, जिम्‍मी नीशाम, हुड्डा, मुरुगन अश्विन, रवि बिश्‍नोई, मोहम्‍म शमी, अर्शदीप सिंह

दिल्‍ली कैपिटल्‍स: पृथ्‍वी शॉ, शिखर धवन, ऋषभ पंत, शिमरोन हेटमायर, मार्कस स्‍टोइनिस, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कगिसो रबाडा, डैनी सैम्‍स , देशपांडे



Source: Sports

You may have missed