‘सर्दी में गुड़ खाने के 5 असरदार फायदे’ इन बीमारियों से दूर रहेगा शरीर
सर्दी के मौसम में गुड़ jaggery एक सुपर फूड है, इसके फायदों के बारे में लोगों को कम ही पता होता है। सर्दी के मौसम में गुड़ खाना विशेष लाभकारी होता है। गुड़ का नियमित सेवन करने से सर्दी के मौसम में होने वाले रोगों से बचा जा सकता है। गुड़ का पाचन जल्दी होता है। गुड़ में आयरन होता है इससे शरीर में खून की कमी नहीं होती।
1- गुड़ खाने से पाचन में सुधार होता है जिससे भूख बढ़ाती है और सेहत में सुधार होता है।
2- यदि आपको गले में खराश है गला बैठ गया है तो गुड़ के साथ चावल को पकाकर खाएं इससे तुरंत फायदा मिलेगा।
3- अस्थमा और जुकाम में गुड़ का सेवन लाभ देता है। गुड़ और काले तिल के लड्डू खाने से सर्दी में अस्थमा की समस्या नहीं होती । अगर जुकाम जम गया हो तो गुड़ को पिघलाकर उसकी पपड़ी बना कर खाएं। इससे फायदा मिलेगा।
4- कान में दर्द रहता है तो इसके लिए गुड़ और देशी घी को मिला कर खाएं इससे कान दर्द में फायदा होगा।
5- यदि आपको पेट में गैस की समस्या हो तो खाने के बाद गुड़ का सेवन करें इससे पेट में गैस नहीं बनेगी।
6- गुड़ के सेवन से ब्ल-ड प्रेशर भी कंट्रोल में रहता है। खासतौर पर हाई ब्लेड प्रेशर से परेशान लोगों को रोजाना गुड़ खाने से फायदा होता है।
Source: Health
