fbpx

NEET MDS 2021 परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया आज से शुरू, ऐसे करें अप्लाई

नई दिल्ली। नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशन (National Board of Examinations, NBE) ने NEET MDS के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को शुरू कर दिया है। जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहता है, वे NBE की ऑफिसियल वेबसाइट nbe.edu.in पर लॉग इन कर के फॉर्म भर सकते हैं। इसके लिए अंतिम तारीख 15 नवंबर तय की गई है।

बता दें NEET MDS 2021 परीक्षा के लिए बोर्ड 9 दिसंबर को एडमिट कार्ड भी जारी कर देगा, जिसकी परीक्षा 16 दिसंबर, 2020 ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। बताते चलें इस परिक्षा में भाग लेने के लिए सामान्य और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 4425 रुपये और एससी, एसटी व पीडब्ल्यूडी कैंडीडेट्स 3245 रुपये का भुगतान भी करना होगा।

ऐसे भरे फॉर्म

  • NEET MDS 2021 परिक्षा का फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nbe.edu.in पर विजिट करें।
  • इसके बाद NEET MDS 2021 पर क्लिक करें
  • इसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन वाले लिंक पर क्लिक करें
  • इसके बाद फिर वहां सारी जानकारी भरें और परीक्षा शुल्क का भुगतान कर दें।

 



Source: Education