'अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कोविड-19 को हराने का एकमात्र तरीका'
संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस का कहना है कि अंतर्राष्ट्रीय सहयोग ही जारी महामारी कोविड-19 (कोरोना वायरस) और जलवायु संकट को हराने का एकमात्र तरीका है। सोमवार को एक अनौपचारिक बैठक में गुटेरेस के दिए बयान के हवाले से सिन्हुआ समाचार एजेंसी ने बताया, “अंतर्राष्ट्रीय सहयोग कोविड-19 महामारी, जलवायु आपातकाल, बढ़ती असमानता और नफरत के प्रसार जैसे मुद्दों को हराने का एकमात्र तरीका है।”
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने कहा कि एक ऐसी चुनौतीपूर्ण घड़ी में मैं बहुपक्षवाद को पुर्नजीवित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र महासभा की प्रतिबद्धता की घोषणा का स्वागत करता हूं।”
संयुक्त राष्ट्र संघ के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने यह भी कहा कि मैं आपसी सहयोग को मजबूत बनाने हेतु एक समग्र और गहन प्रयास के प्रति मुखर हूं और साथ ही मैं यह भी देखना चाहता हूं कि दुनिया वर्तमान और आगामी चुनौतियों का सामना कैसे करती है।”
Source: Health