fbpx

Jammu Kashmir: नये लैंड कानून, NIA रेड को लेकर PDP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन, पुलिस ने की कार्रवाई

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir) में एक बार फिर सियासी माहौल गर्म है। पीडीपी (PDP) मुखिया महबूबा मुफ्ती के बाहर आते ही सियासत गरमगा गई है। वहीं, केन्द्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को लेकर नया लैंड कानून लागू कर दिया है। साथ ही घाटी में NIA की रेड भी लगातार जारी है। इन मामलों को लेकर पीडीपी कार्यकर्ता अब सड़क पर उतर गए हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। इन प्रदर्शनकारियों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई की है और सभी को हिरासत में ले लिया है।



PDP कार्यकर्ताओं का प्रदर्शन

जानकारी के मुताबिक, पीडीपी कार्यकर्ता नये लैंड कानून, छह एनजीओ और ट्रस्ट पर NIA की छापेमारी को लेकर श्रीनगर के स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास प्रदर्शन कर रहे थे। प्रदर्शन उग्र होता देख पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई और सभी कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया। प्रदर्शन के दौरान पीडीपी कार्यकर्ता जमकर नारेबाजी भी कर रहे थे। यहां आपको बता दें कि पीडीपी मुखिया ने एक बार फिर मोदी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है।



Source: Education