पुलिस की कारस्तानी को जानकार गांववाले हुए बेहद खफा, ऐसी सजा दी की सब घबरा गए
ललितपुर. गांव में लगातार हो रही चोरियों से परेशान गांववालों ने बड़ी मेहनत कर उस चोर को रंगे हाथों पकड़कर पुलिस हवाले कर दिया। पर पुलिस ने बिना एफआईआर के चोर को छोड़ दिया। जिसके बाद वह चोर बेकाबू हो गया। और ग्रामीणों को परेशान करने लगा। पुलिस की कारस्तानी को जानकार गांववालों बेहद खफा हो गए। इसके बाद ग्रामीणों ने पुलिस अधीक्षक कार्यालय और कलेक्ट्रेट परिसर में जमकर प्रदर्शन किया। पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। डीएम-एसपी को शिकायती पत्र सौंपकर मामले में आरोपी के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही तथा थाना प्रभारी को हटाने की मांग की।
जानकारी के अनुसार पुलिसिया कार्यप्रणाली से बेहद खफा थाना जखौरा क्षेत्र में ग्राम सिरसी के ग्रामीणों ने कलेक्ट्रेट परिसर और पुलिस कार्यालय पर जमकर धरना प्रदर्शन किया। मामला गांव लगातार में हो रही छोटी बड़ी चोरियों से जुड़ा हुआ है। चोरियों से परेशान होकर जब ग्रामीणों ने गांव में रह रहे राजेश साहू नामक आपराधिक प्रवृत्ति के शातिर व्यक्ति पर नजर रखी, तब उसे रंगे हाथों दो भैसों चोरी करते हुए पकड़ लिया। ग्रामीणों ने शातिर चोर को पकड़ कर थाना जखौरा प्रभारी अवध नारायण पांडे के हवाले कर दिया। लेकिन ग्रामीणों का आरोप है कि थाना प्रभारी अवध नारायण पांडे ने मोटी रकम लेकर आरोपी को बिना कार्यवाही के छोड़ दिया। जिसके बाद थाना प्रभारी की कार्यप्रणाली के खिलाफ लोगों का गुस्सा फूटा। उन्होंने डीएम कार्यालय और पुलिस कार्यालय में जमकर प्रदर्शन कर नारेबाजी की।
Source: Education